भारत माता पूजन समारोह, प्रतिभा सम्मान एवं ज्ञान चर्चा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया ।


   संतोष कुमार की रिपोर्ट 
  लखनऊ । प्रकृति एवं अध्यात्म विज्ञान शोध संस्थान की संकल्पना एवं मिश्रा स्टडी प्वाइंट के संयोजन में श्री श्री आनंद आश्रम के दिव्य परिसर में  रविवार को बच्चों के मानसिक, सामाजिक, तार्किक, वैचारिक एवं सांस्कृतिक उत्थान हेतु भारत माता पूजन समारोह, प्रतिभा सम्मान एवं ज्ञान चर्चा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया । इसमें भिन्न स्कूलों के बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद माननीय डॉ ऋषि जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसके अन्तर्गत डॉक्टर साहब ने सफलता के मायनों से अवगत कराते हुए सभी को अपनी संस्कृति से जुड़कर उत्थान का आवाह्न कर अन्य कई जीवनोपयोगी ज्ञान दिया तथा श्री श्री मां आनंद आश्रम के संस्थापक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्री हरिशंकर मिश्र जी (श्री गुरुजी) के द्वारा संपूर्ण जनमानस को स्वस्थ एवं सफल जीवनशैली के मंत्र दिए साथ ही शिक्षाविद् शिवेंदु मिश्र जी ने बच्चों को माता पिता का सम्मान एवं वर्तमान पाश्चात्य सभ्यता फैलते पैरों को समाज के लिए दुखकारी बताया। मिश्रा स्ट्डी प्वाइंट के प्रबंध निदेशक जी ने शिक्षार्थियों को ज्ञान के साथ साथ नैतिक मूल्यों को समावेश करने का आवाह्न किया साथ ही निकट आ रही परीक्षा में बच्चों को तनावमुक्त तैयारी करने एवं अभिभावकों को उनको प्रोत्साहित करने की बात की ।
      कार्यक्रम में बच्चों ने वास्तविक शिक्षा पर डिबेट में प्रतिभाग किया जिसमें बच्चों के विचार अत्यंत सराहनीय रहे साथ ही बच्चों ने अत्यंत मनमोहक प्रस्तुतियां दी  ।
        अंततः पिछले वर्ष के प्रतिभाशाली बच्चों रितिका पांडेय, अभिषेक दीक्षित, दिशा सिंह, अंशुमान तिवारी, हिमांशु त्रिपाठी, अंश सिंह, सौरभ, कुमार  एवं अन्य कई बच्चो को सम्मानित किया गया । अतिथियों के सम्मान के पश्चात भारत माता की  दिव्य आरती हुई ।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
       

Comments