श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह से संबंधित जागरूकता अभियान आयोजित हुआ
लखनऊ/ केशव नगर। उत्तर भाग लखनऊ द्वारा दिनांक 31.01.2021 को श्री राम मंदिर निर्माण धन संग्रह अभियान के संदर्भ में जन जागरूकता अभियान के लिए विशाल पथ संचलन का आयोजन किया गया । इस पथ संचलन में राष्ट्रीय एवं धार्मिक विचारधारा से जुड़े हुए लगभग 400 लोगों ने प्रतिभाग किया । यह पथ संचलन हनुमंत पुरम से सुश्रुत हॉस्पिटल होते हुए पूरे केशव नगर को जागरूक करते हुए आगे बढ़ा। इसके माध्यम से मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण की मुख्य धारा से जुड़ने हेतु सम्पूर्ण जनमानस से आह्वान किया गया l
यह संचलन सुधीर जी (माननीय संघचालक) कौशल जी ( भाग प्रचारक, उत्तर भाग लखनऊ) अभिषेक मोहन जी (सह भाग कार्यवाह, उत्तर भाग ) के मार्गदर्शन में निकला जिसमें केशवनगर से संबद्ध जितेंद्र जी ( नगर कार्यवाह, केशव नगर), प्रमोद जी, शैलेन्द्र विनोद जी, अनूप जी, श्यामू जी, रामजी, निर्देश जी मुकेश जी आदि अनेकों रामभक्तों ने प्रतिभाग किया ।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment