चौरी- चौरा शताब्दी समारोह के अन्तर्गत विधायक ने अमर शहीद राजा द्विग्विजय सिंह जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण।

संतोष कुमार की रिपोर्ट
बीकेटी-बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाबागंज मार्ग पर स्थित अमर शहीद राजा द्विग्विजय सिंह स्मारक व कुम्हरावां में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित एवं शीश झुकाकर कर युद्ध में शहीद हुये सेनानियों को क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी ने दी श्रद्धांजलि।
 वही विधायक के मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित चौरी-चौरा शताब्दी समारोह में एडीएम ट्रांस गोमती विस्व भूषण मिश्रा व विधायक बीकेटी अविनाश त्रिवेदी की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्वान्ह 10ः00 बजे ’’वन्दे मातरम’’ गायन कार्यक्रम का आयोजन हुआ । 
उसके बाद कुम्हरावां गाँव से 13 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार से आये सदस्यों को माला व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया वही शाम 07 बजे ग्राम प्रधान कांती बाजपेयी द्वारा कुम्हरावां स्थित शहीद स्मारक पर 251 दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। उक्त कार्यक्रम के दौरान एडीएम ट्रांस गोमती विस्व भूषण मिश्रा, एसडीएम बीकेटी नवीन चन्द्र,तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा, एडीओ पंचायत अभिलाष कश्यप पंचायत सचिव अनिल कुमार, ग्राम प्रधान कांती बाजपेई,चौकी प्रभारी महिंगवा सचिन कुमार,अमित बाजपेई व काॅलेज के छात्र/छात्राएं सहित कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments