लखनऊ । बीकेटी विधायक ने नामित पार्षदों को दिलाई शपथ ।
संतोष कुमार की रिपोर्ट
बीकेटी- विधानसभा बीकेटी क्षेत्र के बीकेटी तहसील में शासन से नामित किए गए 09 पार्षदों को तहसील सभागार में पद एवं गोपनीयता को शपथ दिलाई गई। उपजिलाधिकारी डॉ०संतोष कुमार ने सभी मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई। करीब तीन माह पहले शासन ने बीकेटी,इटौंजा व महोना नगर पंचायत के लिए तीन-तीन लोगों को नामित पार्षद मनोनीत किया था लेकिन इसी बीच कोविड -19 के कारण लॉकडाउन लग गया और इसकी वजह से नामित पार्षदों का शपथ ग्रहण नहीं हो पाया था। लॉकडाउन में मिली छूट के बाद सोमवार को तहसील सभागार में बैठक आयोजित की गई । विधायक के मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी व उप जिलाधिकारी डॉ०संतोष कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी की उपस्थिति में सभी पार्षदों को गोपनीयता की शपथ दिलाई । जिस दौरान बीकेटी नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह व महोना से इशरत बेग व इटौंजा से सुशील मिश्रा युवा नेता विवेक सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments
Post a Comment