आदर्श मीडिया एसोसिएशन ने पत्रकार दुर्गा प्रसाद शुक्ला को किया सम्मानित ।

लखनऊ

संतोष कुमार की रिपोर्ट



कलम की ताकत रोब दिखाने के लिए नहीं बल्कि समाज के लोगों की मदद करने समाज के परेशान लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए हो तो बेहतर ही खुद के लिए भी और समाज के लिए भी साथ ही पत्रकार बिरादरी के लिए भी । अगर कलम में सच्चाई लिखने की ताकत हो तो कोई भी बड़ी सी बड़ी ताकत उन्हें आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती । वही उसमें एक हैं दैनिक अमर उजाला के लखनऊ से पत्रकार दुर्गा प्रसाद शुक्ला जो अपनी कर्तव्य निष्ठा ईमानदारी देवा की और निडरता से पत्रकारिता करते आ रहे हैं और इसी को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया है । आदर्श मीडिया एसोसिएशन द्वारा दैनिक अमर उजाला के लखनऊ के पत्रकार दुर्गा प्रसाद शुक्ला को कोरोना वारियर के सम्मान से सम्मानित किया गया है ,लखनऊ निवासी दुर्गा प्रसाद शुक्ला को आदर्श मीडिया एसोसिएशन ने हौसला अफजाई करते हुए अध्यक्ष आदर्श शुक्ला ने बताया वह यह सम्मान प्रमाण पत्र एक भव्य कार्यक्रम के दौरान देना चाहते थे ,लेकिन को रोना महामारी के कारण या सम्मान सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है ।

एडिटर आदर्श शुक्ला 
9454 850 936

Comments