वाहन चोरी और बंद घरों को अपना निशाना बनाने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार।





संतोष कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ

जानकीपुरम पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

वहान चोरी और बंद घरों को अपना निशाना बनाने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार।

तो मोटरसाइकिल समेत काफी मात्रा में चोरी का सामान बरामत।

दो मोटरसाइकिल,कपड़े, लैपटॉप,पीली और सफेद धातु के आभूषण हुए बरामत।

गिरफ्तार अभुयुक्त 2 पहिया वाहन और बंद घरो की रेकी करके अपना निशाना बनाते थे।

जानकीपुरम पुलिस ने जैकी उर्फ जयकिशन और ललित को गिरफ्तार किया है। दोनों को गिरफ्तार कर जानकीपुरम पुलिस ने कई चोरी के मुकदमों का सफल अनावरण किया है।

डीसीपी उत्तरी श्रीमती शालिनी व एडीसीपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगातार उत्तरी क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ का सिलसिला जारी है।

पकड़े गए अभियुक्त जैकी उर्फ जयकिशन और ललित को गिरफ्तार किया है 
जयकिशन मूल रूप से कुशीनगर जिले का रहने वाला है और ललित सीतापुर जिले का रहने वाला है।

पकड़े गए अभियुक्त जयकिशन के खिलाफ 2017 में जानकीपुरम थाने में भी चोरी का अभियोग पंजीकृत है।

थाना जानकीपुरम थाने में दर्ज कई मुकदमों का सफल अनावरण किया गया।

तेजतर्रार इंस्पेक्टर जानकीपुरम तेज प्रकाश सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार करने वाली टीम ने उपनिरीक्षक सुधांशु रंजन, अवधेश कुमार गिरी, उप निरीक्षक राज नारायण, कांस्टेबल दलबीर सिंह, मानवेंद्र गुर्जर, कुशाल और रंजू यादव की टीम सामिल थी।

साफ-सुथरी छवि वाले पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत कुमार पांडे के कुशल नेतृत्व में लखनऊ कमिश्नरेट में लगातार अपराधियों की धरपकड़ का सिलसिला जारी है।

एडिटर - आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments