महाकाल युवा वाहिनी ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका ।
संतोष कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ।
चीन द्वारा भारत पर किये गए आक्रमण में शहीद हुए हमारे वीर जवानों की मडियांव चौराहे पे श्रद्धांजलि देते हुए महाकाल युवा वाहिनी संरक्षक राज हिन्दू एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कौशल,प्रवक्ता सत्यम सोनी,मीडिया प्रभारी प्रशांत कौशल,प्रदेश अध्यक्ष अनुज कौशल,उपाध्यक्ष अंशू राजपूत,प्रवक्ता अवधेश कौशल,मीडिया प्रभारी प्रशांत बाजपेयी,संगठन मंत्री हर्षित तिवारी,सलाहकार प्रशांत बाजपेयी,जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुजीत मिश्रा,मनीष शर्मा,संगठन मंत्री अम्बरीश अवस्थी,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनूप मिश्रा,उपाध्यक्ष राहुल सिंह,जिलाध्यक्ष गोविंद त्रिपाठी,अनुज गुप्ता,युवा महिला मोर्चा लखनऊ जिलाध्यक्ष शालिनी सिंह,उपाध्यक्ष रश्मि गुप्ता,जूही कश्यप एवं अन्य पदाधिकारियों में मिलकर चाइनीज़ सामानों का बहिष्कार करते हुए और चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंकते हुए समाज को संदेश दिया, कि हम सभी के बहिष्कार करने से चाइना अपनी ओकात में आजायेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी चाइना का बहिष्कार करते हुए बोला है कि हम भारतवासी चाइना के गुलाम नही है चाइना को उसकी ओकात दिखाने का समय आगया है हमारे भारत मे उत्पादों में किसी प्रकार की कोई कमी नही है ।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments
Post a Comment