अवैध रेती खनन माफिया का ए. एम ए न्यूज ने किया पर्दाफाश



चंद्रपूर(महाराष्ट्र ) :-आदर्श मीडिया एसोसिएशन को रेत खनन करने वालों की और से सूचना मिली थी कि चंद्रपुर, वडा धारीवाल टैंक क्षेत्र में पिछले एक महीने से अवैध रेत की खुदाई की जा रही है। आदर्श मीडिया एसोसिएशन, महाराष्ट्र की अध्यक्ष प्रिया झाबंरे ने इस घटना की जानकारी माननीय जिला कलेक्टर खेमनार साहब को व्हाट्सएप के माध्यम से दी। वडा धारीवाल टैंक के पास घाट के पास जेसीबी, राजमार्ग, ट्रैक्टर द्वारा दिन-रात रेत का उत्खनन किया जा रहा है। इस घटना के सबूत लाने से पहले 18/06/2020 को, मैं माननीय कलेक्टर से मिले और उन्हें सूचित किया कि अगले दिन, 19/06/2020 को, मैं घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्र करने जा रहे है और अगले दिन, मैं अपने एक कार्यकर्ता साथ किराये की गाडी कर के घाट पर चले गए । तभी रेत से लदा एक ट्रैक्टर आ रहा था। इसलिए आदर्श मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ट्रैक्टर को रोका और पुलिस पाटिल वडा को बुलाया। कोल्हटकर पटवारी को बुलाया।  उसने आने से मना कर दिया।  कारण बताया गया है कि वह चंद्रपुर में है। बोर्ड के अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गई। तभी रेत तस्करों का एक गिरोह आ पहुंचा। चूंकि मैं एक महिला पत्रकार हूं, इसलिए मैं वहां ज्यादा समय तक नहीं रह सकी। इसलिए मैंने सबूत लिया और छोड़ दिया। सरकारी कर्मचारी अवैध रेत खनन करने वालों के साथ सहयोग करते पाए गए। और मैंने व्यक्तिगत रूप से कलेक्टर श्री को घटना की जानकारी दी और उप-मंडल अधिकारी श्री चंद्रपुर को भी।  चूंकि सरकारी अधिकारी समय पर नहीं पहुंचे, इसलिए मुझे अपने और अपने कार्यकर्ताओं के जान को बचाने के लिए वापस लौटना पड़ा। पुलिस पाटिल एक सरकारी कर्मचारी है। जब्त किए गए रेत से भरी हुयी ट्रैक्टर को नीचे खाली करने में रेत तस्करों की मदद की गई है।  रेत के टीलों पर इस तरह की बात हो रही है।  सरकारी कर्मचारी की लापरवाही के कारण वडा धारीवाल टैंक के पास अवैध रेत खनन चल रहा है। पोलीस पाटील ने 19/06/2020 को एक रेत से भरे ट्रैक्टर को भी खाली कर दिया था। सरकारी कर्मचारी रेती खनन माफियाओ के सामने कुछ नहीं कर सके। अवैध रेती खनन माफियाओ ने पुलिस पाटिल के कंधे पर हाथ रखकर साइड में लेकर गये। हमे सब पर थोडा शक हुआ हम गाडी मे बैठकर निकलने की कोशिश किये तभी माफीयाओं के गिरोह ने ए एम ए न्युज के पदाधिकारीयों को घेर लिया, माफीया ने ए एम ए न्युज के पदाधिकारीयों को घुस देने की काफी कोशिश किये लेकीन हम जल्दी निकल गये।जैसे ही हम चंद्रपुर पहुचे तभी मान जिल्हाधिकारी साहाब चंद्रपुर और एस डी एम सर को सारे प्रुफ  भेज दिये। इस अवैध रेती खनन तस्करो के साथ सरकारी कर्मचारी, मिले हुये है। इस बात का खुलासा आदर्श मीडिया एसोसिएशन ने किया हैं. 


वडा के पुलिस पाटिल ने सरकारी कर्मचारियों का बताया सच, रेती खनन माफियाओ के साथ मिले हुये है शासन प्रशासन के अधिकारी / कर्मचारी ? 

मान. जिला कलेक्टर महोदय के करवाई का है इंतजार, कारवाई किस पर , रेती खनन माफीया पर? ,या सच का खुलासा करने वालो पर ?


एडिटर-आदर्श  शुक्ला
9454850936

Comments