भारतीय किसान यूनियन (घर्मेन्द्र)गुट ने ट्रैक्टर को खींचते हुए सरकार से जताया विरोध।



संतोष कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ ।
आज भाकियू घर्मेन्द्र के दर्जनों किशानो ने सरकार द्वारा डीजल के बढ़ाये गए कीमतों से नाराज  पदाधिकारियों ने ट्रेक्टर को रस्सी से खींच कर सरकार से अपना  विरोध जताया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष घर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि पहले ओला व्रती हुई जिसमें किसानों की फसल नष्ट हो गयी उसमे  सरकार से कोई मुवावजा नही मिला फिर देश में  कोरोना  का संकट आया जिसमे किसानों ने सरकार के बनाये गए निर्दोषो का पालन किया ।अब धान की फसल लगनी है किसान और मजदुर पहले से ही मरे हुए है उसके बाद भी सरकार ने किसानों की चिंता न करते हुए डीजल के दामो को बड़ा दिया जिससे किसान की लागत निकलने में भी दिक्कत है जहाँ सरकार को किसानों की मदद करनी चाइये वही पर सरकार भी किसानों को दोहरी मार दे रही है । संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विश्वनाथ पाल ने बताया कि बढ़ते डीजल के दामो की वजह से ट्रांसपोर्ट भी महंगा हो गया हमारी आम की फसल की कोई कीमत नही रही और न  ही वो बाहर जा पा रहा है और न मंडी जा पा रहा है कार्यक्रम में मंडल प्रभारी राम नरेश ने बताया कि किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है सरकार को किसानों के हक में कोई नई योजना बनानी होगी जिससे हमारी फसलो का उचित लाभ मिल सके कार्यक्रम मे संरक्षक राज कुमार पटेल मंडल अध्यक्ष गोविंद कुमार जिला अध्यक्ष युवा बीनू रावत  रावत जिला उपाध्यक्ष शादाब  ब्लॉक अध्यक्ष माल निखिल विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments