बीकेटी । दबंग प्रधान ने डंपर चालकों पर हमला कर कराया,लूट
पत्रकार संतोष कुमार की रिपोर्ट
दबंग प्रधान ने डंपर चालकों पर हमला कर कराया,लूट
खनन कार्य में लगे डंपर चालकों पर ताबड़तोड़ हमला
फायरिंग गांव में सन्नाटा
बीकेटी बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुरी के दबंग प्रधान संतोष रावत ने जिला अधिकारी के आदेशानुसार आउटर रिंग रोड में लगे खनन कार्य में डंपर चालकों के ऊपर हमला हमला करते हुए ड्राइवरों से लूटपाट के साथ दर्जनभर लोगों को घायल कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई जारी की।
10 दिन पूर्व किया गया था बम मार कर हमला
बीकेटी। खनन ठेकेदार के ऊपर 10 दिन पूर्व शिवपुरी ग्राम प्रधान संतोष रावत ने बम मारकर हमला करवा दिया था जिसका आपस में ही सुलह समझौता हो गया था रंजिश के चलते खनन के ठेकेदार से कई दिनों से 500000 रंगदारी मांगने कई दिनों से मांगी जा रही थी जिसका विरोध खनन ठेकेदार लगातार कर रहा था परंतु दबंग प्रधान का कहना था कि जब तक पैसे नहीं मिल जाते तब तक हमारे गांव में आपका काम नहीं चलने दूंगा शुक्रवार की रात को दबंग प्रधान संतोष रावत ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ खनन कार्य में लगे डंपर चालकों के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें कई राउंड फायरिंग ग्रामीणों ने सुनी जिसमें दर्जनभर लोग घायल हो गए। जिसमें एक डंपर चालक राम सुमिरन को लात घुसा से जमकर पीटा डंपर में रखे ₹50000 भी लूट लिए साथ ही शीशा तोड़ किसी तरह जान बचाकर राम सुमिरन प्रशांत वर्मा सतीश सिंह अन्य साथी मोटरसाइकिल छोड़कर जान बचाकर भागे।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments
Post a Comment