लखनऊ । परिजनों से नाराज होकर 6 किलोमीटर पैदल चल कर आई किशोरी को पुलिस ने पहुंचाया घर


लखनऊ ।

संतोष कुमार की रिपोर्ट

ताजा मामला थाना इटौंजा अंतर्गत मोहान चौकी का है। जहां घर से नाराज होकर 6 किलोमीटर पैदल चल कर आई एक किशोरी को पुलिस ने सुरक्षित घर पहुंचा कर सराहनीय कार्य किया।

लखनऊ । लॉक डाउन के दौरान पुलिस पर दोहरी जिम्मेदारी आ गई है और दोनों ही जिम्मेदारी पर पुलिस खरी उतरी है। जहां पुलिस पर सुरक्षा का भार है वहीं पुलिस का मुसीबत में फंसे लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है। ताजा मामला थाना इटौंजा अंतर्गत मोहाना चौकी का है। जहां घर से नाराज होकर 6 किलोमीटर पैदल चल कर आई एक किशोरी को पुलिस ने सुरक्षित घर पहुंचा कर सराहनीय कार्य किया।
राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र के सफेदाबाद से एक नाबालिग लड़की अपने परिजनों की डांट से छुब्ध होकर सुबह जल्द ही पैदल घर से निकल पड़ी और चलते-चलते 6 किलोमीटर दूर चल कर मोहाना आ पहुंची। इसी दौरान चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार पटेल की नजर उस पर पड़ी। उन्हें शंका हुई और उसने तुरंत आवाज लगाई और बुलाया। पास आते ही लड़की रोने लगी।

दरोगा कृष्ण कुमार पटेल ने लड़की को कुर्सी पर बैठाया व पूंछा तो लड़की बोली साहब बहुत तेज भूख लगी है। इतना सुनते ही वहा मौजूद सिपाही दौड़कर फल व पानी लेकर आया व लड़की को दिया। जब लड़की ने खा लिया तब उससे पूंछा कहां से आयी हो और कहां जाना है। लड़की ने रोते हुए बताया कि घर वालों ने डांट दिया था जिससे मैं नाराज होकर घर से चली आयी हूं। दरोगा व सिपाही ने लड़की के परिजनों से सम्पर्क साधा व उसके परिजनों को बुलाकर एक घंटे में लड़की को मां व बाप के सुपुर्द कर दिया। लड़की के मां व बाप इटौंजा पुलिस को धन्यवाद देते नहीं थक रहे थे और कह रहे थे कि पुलिस न होती तो क्या होता मेरी बिटिया का।

एडिटर -आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments