चंद्रपुर । पती को किया घरवालो ने अगवा
साक्षी दिगवा के पती करनजीत को 1 सितंबर को किया घरवालो ने अगवा
बल्लारपुर पुलीस थाना प्रभारी भगत ने अब नहीं की कारवाई, महीला निवारण कक्ष के चक्कर लगाने से साक्षी ने तंग आकर लिया खुदखुशी का निर्णय
साक्षी और करनजीत दिगवा की शादी प्रेम विवाह है। 26 नवंबर 2019 को साक्षी के साथ करनजीत ने बामणवाडा साई मंदिर में हिंदु रितीरिवाज अनुसार शादी किये। शादी के कुछ महीने साक्षी और करनजीत अपने अपने घर पर रुके। जब करनजीत ने जुलै के आखरी दिन में किराये से एक फ्लैट बुक किये और वहा धिरे धिरे सब जरुरत का सामान लेकर आये जैसे ही साक्षी और करनजीत अपनी गृहस्थी सुरु किये 1 सितंबर को लडके के पापा का फोन आया और लडका पापा से मिलने गया तब घर वालो के करनजीत को बहुत मारा फोन छिन लिया गया। दो घंटो बाद साक्षी अपने पती करनजीत को फोन करने लगी, तब फोन बंद मिला।
साक्षी पती करनजीत से मिलने उसके घर पहुँची, वहा देखा तो करनजीत को घर पर बिठा कर रखा साक्षी पती के पास गयी तब करनजीत के घरवालो ने साक्षी को मारा जब करनजीत छुडाने गये तब करनजीत को भी मारा, जैसे तैसे साक्षी को करनजीत ने फ्लैट पर भेज दिया। साक्षी घर ना जाते हुये सिधा पुलिस स्टेशन बल्हारपुर में पती को कैद करने की और पती पत्नी एकसाथ रहेंगे तो जान से मारने की धमकी दी थी ऐसी शिकायत दर्ज की गयी। तब से आज तक साक्षी से करनजीत ने दो बार साक्षी से फोन से बात कर के बताया की उसको घरपर कैद किया गया। बहुत मार रहे। क्या कानून में ऐसा प्रावधान है प्रेम विवाह होने पर लडका लडकी के साथ मारपीट करे, कैद करे। और पुलीस को मदत मांगने पर पुलिस बिचारी लडकी को मदत करने के बजाय उसे गुमराह करे। आज करनजीत को लापता होकर एक महीना हुआ अब तक थानेदार भगत ने साक्षी को तारीख के अलावा कुछ नहीं दिये। महीला तक्रार निवारण कक्ष में भी कोई खास पुछताछ नही आना और तारीख लेकर लौट जाना यही सिलसिला आज तक चलता आ रहा। दिनांक 04/10/2020 को साक्षी आदर्श मीडिया एसोसिएशन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष प्रिया झाबंरे से मिलकर उसके साथ हुयी घटना का खुलासा किया, लिखीत शिकायत दी है। इसी आधार पर आदर्श मीडिया साक्षी की आवाज पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने में साक्षी की मदत कर रहे। साक्षी के पास पैसे नही मायके वालो ने भी साक्षी को घर से निकाल दिया। ऐसे में लडकी अपने कान के बालीया बेच कर एक महीना पती के इंतज़ार करके दिन निकाल रही हैं। अब साक्षी के पास पैसे नहीं साक्षी महीला तक्रार केंद्र में जाकर हार गयी थानेदार भगत भी कारवाई नहीं कर रहे। ऐसे में साक्षी के दिमाग में खुदखुशी जैसे घटिया विचार आ रहे। अगर ऐसा कोई हादसा हुआ तो इस बहन बेटी का दोषी कौन रहेगा, करनजीत का परिवार या बल्लारपुर पुलीस थाना प्रभारी भगत सर यह सवाल आदर्श मीडिया एसोसिएशन के मन में निर्माण हो रहा है। ऐसी कोई भी दुर्घटना होने के पहले पुलीस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने साक्षी के शिकायत पर दखल लेनी चाहिये और बल्लारपुर पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये करनजीत ढुंढकर को उसके हवाले कर के दोषीयो पर कडक कारवाई करनी चाहिए ताकी दहेज के लिए फिर कोई बेटी को अपनी जान देनी ना पडे।
पुलीस प्रशासन से और गृहमंत्री महोदय जी से अपील करे और आदर्श मीडिया एसोसिएशन के माध्यम से साक्षी की आवाज को आप तक पहुचाकर साक्षी को जल्द न्याय मिले और पती पत्नी की जान बच जाये। हम वरिष्ठो को व्हाटस्अप के माध्यम से सारे प्रुफ भेज दिये, भटक रही साक्षी को न्याय दे और दोषीयों पर कारवाई करे ।।
एडिटर - आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment