विधायक अविनाश त्रिवेदी ने किया चंद्रिका देवी मंदिर का निरीक्षण- अनुराग सिंह "अनुज"

AMA LIVE NEWS
संतोष कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ/बीकेटी- नवरात्रि के प्रथम दिन मां चंद्रिका देवी मंदिर कठवारा के प्रांगण में दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, जिस कारण क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी ने निरीक्षण किया । यह जानकारी  विधायक मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह "अनुज" ने दी । विधायक के साथ में एसडीएम बीकेटी नवीन चन्द्र , तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा, सीओ बीकेटी ह्रदयेश कठेरिया और थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह व मेला पदाधिकारी सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments