समस्या पानी की हो, स्वास्थ्य की हो या आवास की। उन्हें जल्द से जल्द हल करने का प्रयास हम कर रहे हैं। : ललन कुमार

बक्शी का तालाब | उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार पिछले कई महीनों से लखनऊ की बख्शी का तालाब (169) विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर नागरिकों की समस्याओं को समझने और सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले दौरे पर असनहा, गोहना खुर्द एवं लक्ष्मीपुर के निवासियों ने उनसे अपनी कुछ समस्याओं को साझा किया। जिसके बाद उन्होंने उन समस्याओं को जल्दी ठीक करने का आश्वासन दिया।

ललन कुमार द्वारा किये गए वादे के अनुसार गोहना खुर्द गाँव में पानी की समस्या के चलते हैण्डपम्प लगवा दिया गया है। अब वहाँ के स्थानीय निवासियों को पानी की समस्या को लेकर परेशान नहीं होना होगा।

लक्ष्मीपुर निवासी बहन शिवरानी जी ललन कुमार को बताया था कि उनके स्वस्थ कुछ समय से ठीक नहीं है। गरीबी इतनी है कि दवा लेने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। तभी उन्होंने दवा हेतु आर्थिक सहायता देने की बात कही थी। उनकी टीम के सदस्यों ने निश्चित समय में उन तक आर्थिक मदद पहुंचा दी है।

असनहा ग्राम में बुज़ुर्ग दंपत्ति ने राशन पानी को लेकर चिंता जताई थी। ललन कुमार ने उन तक आर्थिक सहायता पहुँचा दी है।

एडिटर-आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments