मडियांव पुलिस ने तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार



लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडे के नेतृत्व में काम कर रही मड़ियाव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी

सीतापुर रोड जेसीबी कंपनी के पास 3 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 9 मोबाइल नगद ₹550 बरामद हुए हैं।

मड़ियाव पुलिस को सूचना मिली कि 3 लड़के एक सफेद कलर मोटरसाइकिल से जेसीबी कंपनी के पास खड़े हैं, जिनके पास कुछ मोबाइल है जो राहगीरों को बेच रहे हैं इस सूचना पर मड़ियाव पुलिस बल टीम बनाकर मौके पर पहुंचकर तीनों लड़कों को घेर कर पकड़ लिया पकड़े गए लड़कों से नाम व पता पूछते हुए जमा तलाशी ली गई तो पहले लड़के ने अपना नाम नितिन रावत पुत्र रामकिशन
बताया जिसके पास से चार मोबाइल व नगद ₹200 बरामद हुए।
दूसरे व्यक्ति का नाम दुर्गेश मिश्रा उर्फ अटल पुत्र अखिलेश मिश्रा बताया जिसके पास से चार मोबाइल व नगद ₹200 बरामद हुए।
तीसरे लड़के का नाम पीयूष रावत उर्फ साहिल पुत्र रामकिशन रावत बताया जिसके पास से
3 मोबाइल व ₹200 नगद बरामद हुए।
तीनो निवासी शिवनगर मुर्गी फार्म के पास थाना मड़ियाव जनपद लखनऊ के है।।

इस संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग अपनी मोटरसाइकिल से बात कर रहे राहगीरों से मोबाइल छीन कर भाग जाते थे हम लोग सुनसान मकान से भी मोबाइल चोरी कर लेते थे कुछ दिन पहले कमलाबाद बरौली में एक मकान में तीन मोबाइल चोरी कर लिया था जिससे राह चलते व्यक्ति को भेज दिया लूट की मोबाइल बरामती के आधार पर अभियुक्त पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था है।।

गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल उप निरीक्षक अर्जुन त्रिवेदी उप निरीक्षक प्रदीप कुमार कांस्टेबल दानिश मलिक व अरविंद सिरोही व राजेश आर्य टीम में मौजूद रहे।।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments