बहन-बेटी की परवरिश में न करें भेदभाव : विधायक अविनाश त्रिवेदी

बीकेटी। बक्शी का तालाब विकासखंड के अंतर्गत तहसील में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें डॉ० जे० पी० सिंह अधीक्षक सीएचसी बीकेटी के निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।शिविर में मिशन शक्ति के तहत आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में विधायक अविनाश त्रिवेदी ने कहा की परवरिश में बेटे व बेटी में विभेद करके बेटियों को समानता का शिकार ना होने दें उक्त विचार उन्होंने सोमवार को महिला एवं बालिकाओं को सुरक्षा व स्वावलंबन को लेकर चले विशेष अभियान "मिशन शक्ति" के अवसर पर व्यक्त किये और बताया कि बेटी को शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा सहभागिता एवं पालन पोषण में बेटे के समान महत्व देना सभी का दायित्व है ।

विधायक के मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी,डॉ संजय भटनागर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ एवम् डॉ के पी त्रिपाठी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ भी सम्मिलित हुए एवम् स्वास्थ्य विभाग द्वारा किशोरियों से संबंधित संचालित योजनाओं से वहां उपस्थित लोगों को अवगत कराया।स्वास्थ्य शिविर को देख कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अधीक्षक एवं वहां उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों की सराहना की गई।तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सीएचसी बीकेटी का निरीक्षण किया गया,सीएचसी के समस्त कार्यों को देखा एवम् उनसे संतुष्ट हुए।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संचारी एवम् दस्तक कार्यक्रम का अवलोकन किया गया,और अच्छे से संचालित होने के कारण सीएचसी बीकेटी की प्रशंसा भी की गई ।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments