अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान साहब की यौमे पैदाइश।

AMA LIVE NEWS
संतोष कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ। पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज तंजीम उत्तर प्रदेश ने लखनऊ में सर सैयद अहमद खान साहब के योमें पैदाइश की खुशी में गरीब मजबूर  बेसहारा मजलूमो वृद्धों बुजुर्गों को  खाना  खिलाकर जन्मदिन मनाते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक आधुनिक शिक्षा के प्रेरक तालीम का चराग महान शिक्षाविद विचारक   एवं चिंतक  महान समाज सुधारक जनाब सर सैयद अहमद खान साहब के 203 वे योमें पैदाइश के मौके पर पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के तमाम ओहोदे दारो की तरफ  से उनको खिराजे अकीदत पेश की गई  और हम सब लोग अल्लाह  से दुआ करते हैं कि अल्लाह उनकी मगफिरत फरमाए और जन्नतुल उल फिरदोस में आला मुकाम अता फरमाए और अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह हम सबको उनके मिशन को और आगे बढ़ाने फैलाने की तौफीक अता फरमाए जनाब सर सैयद अहमद खान साहब की विलादत 17 अक्टूबर 1817 देश की राजधानी दिल्ली में हुई और 27 मार्च 18 98 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दुनिया ए  फानी से रुखसत हुए सर सैयद अहमद खान उर्दू अरबी फारसी के शिक्षक और नेता थे जिन्होंने भारत के मुसलमानों के लिए आधुनिक शिक्षा की शुरुआत की सर सैयद अहमद खान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना उनके प्रयासों से अलीगढ़ क्रांति की शुरुआत हुई जिस में शामिल बहुत से बुद्धिजीवियों और नेताओं ने भारतीय मुसलमानों को शिक्षित करने का काम किया । प्रोग्राम में शामिल प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदिल खान प्रदेश महासचिव मोहम्मद रईस प्रदेश सचिव हासिम उद्दीन बेग प्रदेश सचिव लाईक अहमद खान प्रदेश सचिव इसहाक मोहम्मद इमरान शाह राजू खान वसीम अहमद इलियास अहमद के अलावा तंजीम के बहुत से पदाधिकारी मौजूद थे ।


एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936



Comments