भाकियू जनशक्ति पदाअधिकारीयो और कार्यकर्ताओं की पंचायत हुई

संतोष कुमार की रिपोर्ट 

बिजनोर । आज दिनांक10-10-2020 को भाकियू जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह जी के निर्देशनुसार भाकियू जनशक्ति के बिजनोर जिला अध्यक्ष डॉ नरपाल सिंह राणा जी के नेतृत्व में भाकियू जनशक्ति पदाअधिकारीयो और कार्यकर्ताओं की पंचायत गन्ना समिति बिजनोर जिलामुख्यालय में आयोजित हुई और अपनी मांगों को लेकर एक विज्ञापन माननीय महामहिम राष्ट्रपति महोदय व आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नाम बिजनोर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट संगीता सिंह को सौपा गया,प्रुमुख मांग:-

1-समर्थन मूल्य से नीचे किसानों की फसलों को खरीदने वाले को जेल हो और उसका लाइसेंस जप्त करने हेतु कानून बनाया जाए।2-आवश्यक वस्तुओं का अनावश्यक रूप से भंडारण या जमाखोरी करने वालो पर मुकदमा चलाने व जेल भेजने का प्रावधान किया जाए3-किसानों की फसलों का दाम 15 दिन में देने का कानून बनाया जाए देरी होने पर अथवा पेंमेंट रोकने वालों को अपराधी घोषित किया जाए उन पर समरी ट्रायल व्यवस्था के अंतर्गत मुकदमा चलाने का कानूनी प्रावधान हो4-किसानों का सरकारी खर्च पर 10 lack रुपये का बीमा किया जाए5-किसानों के बच्चों के लिए स्कूलों, कॉलेजों, विश्विद्यालय आदि में सीटे रिज़र्व की जाए6-समस्त गन्ना भुकतान ब्याज सहित अविलंब कराया जाय7-किसानों पर बैंको का कर्जा माफ किया जाए।
उपरोक्त समस्याओ का निवारण किया जाए नही तो भाकियू जनशक्ति जिले में एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी पूर्णतः जिम्मेदारी शासन प्रसासन की होगी विज्ञापन देने वालो में उपस्थित जिलाध्यक्ष डॉ नरपाल सिंह राणा,जिलाउपाध्यक्ष चो0 महफ़ूज अख्तर,जिलाप्रभारी दिनेश कुमार सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह,युवा ब्लॉक अध्यक्ष शहजाद अली,ब्लॉक महासचिव मोहित कुमार,जिलामहासचिव अलताब अहमद आदि उपस्थित रहे।

एडिटर आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments