विधायक अविनाश त्रिवेदी ने सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी का उद्घाटन ।
बक्शी का तालाब/ लखनऊ ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी थाना इटौंजा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत माधवपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास में किया गया सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी का उद्घाटन । जहां पर क्षेत्र के बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अविनाश त्रिवेदी जी के करकमलो द्वारा सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी का उद्घाटन बहुत ही धूमधाम से किया गया । जहां पर सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी ओनर शोभित वैश , सर्विस हेड आर के शर्मा ,दिव्यांशु बाजपेई , कमलेश दीक्षित, रत्नेश कुमार, शुक्ला चंद्रकांत सिंह , श्याम किशोर बाजपेई , एफओ सोनालिका दिवाकर सिंह चौहान अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment