कोरोना काल में महिलाएँ हीं समाज की ढाल बनीं। : ललन कुमार






लखनऊ/बक्शी का तालाब। 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने लखनऊ की #बक्शी_का_तालाब (169) विधानसभा की आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं समेत उन समाजसेविकाओं का सम्मान किया जिन्होंने अपनी और अपने परिवार की परवाह न करते हुए कोरोना काल में जनता के लिए कार्य किया।
ललन कुमार ने कहा कि कोरोना काल में महिलाओं द्वारा किये गए कार्य अद्वितीय हैं। ये महिलाएँ कोरोना की इस लड़ाई में सबसे आगे की पंक्ति में रहीं। उन्होंने ढाल बनकर कोरोना से लड़ाई लड़ी। आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनके द्वारा किये गए कार्य का कभी उचित वेतन नहीं मिला जिससे  आए दिन आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ता है। उनकी इस बात पर ललन कुमार ने कहा कि- “काँग्रेस की सरकार बनने पर आँगनवाड़ी एवं आशा बहुओं के वेतन की अनियमितताओं को दूर किया जाएगा।“
ललन कुमार ने उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया। बक्शी का तालाब (169) विधानसभा के मल्हौर, खड़गापुर, हरदासी खेड़ा, रसूलपुर सादात, भवानीपुर, फ़र्रुखाबाद, नरहरपुर, दुग्गौर, लक्ष्मीपुर, रैथा, कठवारा, महिपतमऊ, महिगावा एवं रेवामऊ में 500 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया।

महिलाओं को सम्मानित करने के अलावा ललन ने लोगों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएँ सुनीं। कठवारा निवासी रामशंकर सिंह जी कैंसर से पीड़ित हैं। वर्तमान में वह KGMC में भर्ती हैं। ललन ने उनके बेटे एवं माँ से मुलाक़ात कर उनसे बात की। आर्थिक सहायता देते हुए KGMC के प्रबंधन से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

एडिटर - आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments