कैरियर कान्वेन्ट गर्ल्स डिग्री कालेज में ‘बेटियों को अधिकार दो, बेटेे जैसा प्यार दो’, ‘मिशन शक्ति’ अभियान के अंतर्गत् ‘रैली’ निकाली गयी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये संचालित ‘‘मिशन शक्ति’’ विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 05.03.2021 को 11ः00 बजे ‘महिला अधिकारों एवं लिंग असमानता’ जैसे मुद्दो को लेकर रैली निकाली गयी। महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़ी संख्या में इस रैली में भाग लिया। इस रैली का आयोजन डाॅ श्वेता मिश्रा (प्रवक्ता मनोविज्ञान) एवं डाॅ फरजाना शराफत (प्रवक्ता राजनीति शस्त्र) द्वारा कराया गया। महाविद्यालय की मीडिया सेल प्रभारी डाॅ नीता श्रीवास्तव (प्रवक्ता अर्थशास्त्र) ने बताया कि मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत आज महाविद्यालय की छात्राओं ने ‘बेटियों को अधिकार दो, बेटे जैसा प्यार दो’, एवं ‘बराबर का साथ निभाएं महिलाएं आगे आएं’ जैसे नारों का उद्द्घोस करते हुए पूरे विकास नगर क्षेत्र में भ्रमण किया। ताकि लोग महिला अधिकारों के प्रति सजग हों एवं अपने दृष्टिकोण में परिवर्तन लाएं।
यह रैली महाविद्यालय में गठित मिशन शक्ति अभियान कमीटी एवं वुमेन सेल द्वारा आयोजित की गई थी। महाविद्यालय परिसर से रैली की शुरुआत प्राचार्य डाॅ. दीपक कुमार श्रीवास्तव के मौजूदगी में की गयी। महाविद्यालय की अन्य शिक्षिकाएं भी इस रैली में मौजूद थीं।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment