ट्रेडविन कंम्पनी के एम. डी शेखर साखरे, नागमनी और इनके एजंट ने चंद्रपुर, गडचिरोली के लोगों को करोडो रुपयों से लुटकर हुये गायब

 चंद्रपुर  (महाराष्ट्र )

आदर्श मीडिया एसोसिएशन की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा प्रिया झाबंरे कर रहे पुलिस कमिशनर से शिकायत। 

चंद्रपुर गडचिरोली के जनता को पिछले 10 महीने से ट्रेडविन प्रायव्हेट लिमिटेड कंपनी के एम डी शेखर साखरे और नागमनी दोनों ने मिलकर लोगों को करोडो रुपयों का चुना लगाकर फसाया, शेखर साखरे और नागमनी के एजेंट ने लोगों को फसाकर शेखर साखरे के करोडो रुपये कमाकर दिया और खुद भी लाखों रुपये कमाकर जनता को बेवकूफ बनाकर नये बिजनेस में पैसा लगाने के लिए उकसा रहे हैं। अब ट्रेडविन कंम्पनी के संचालक शेखर साखरे, नागमनी, माने ये सब कोल्हापुर, सोलापूर, सांगली, सातारा, पुणे जैसे एरिया में भोली भाली जनता को लुट रहे हैं। शेखर साखरे चंद्रपुर के जनता लुटकर चंद्रपुर में करोड़ रुपये की प्रौपर्टी शेखर ने पत्नी रजनीगंधा और बेटे सुर्यकिर्ती साखरे के नाम से प्रौपर्टी ,गोल्ड और फोरच्युनर गाडी खरीदकर गायब हुआ है। चंद्रपुर के लोग मिटींग लेना चाहती लेकीन शेखर और नागमनी छुप रहे है। प्रिया झाबंरे जी का कहना है की ट्रेडविन कंम्पनी के एम डी और एजंट के पास आज का टाइम है बैठकर बात करने के लिए कल गृहमंत्री अनिल देशमुख जी और कमिशनर नगराळे सर से मिलकर  शेखर साखरे, नागमनी, रजनीगंधा साखरे, सुर्यकिर्ती साखरे, मुजीब कुरेशी, नितेश कोल्लुरी, विजय येरगुडे, विदेश रामटेके अन्य लोगों के नाम से शिकायत दर्ज होने की संभावना हैं। क्यु की ट्रेडविन के माध्यम से जनता के पैसो में से कमाया हुआ इन एजंट के पास भी लाखो रुपया है। सब का बहार निकलना जरुरी है। सोमवार को आदर्श मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारी कमिशनर से मिलकर FIR दर्ज करने वाले हैं अगर ऐसा ना हो तो ट्रेडविन के एम डी और एजंट इस बात को गंभीरता से लेकर मिटींग लेकर बातचीत कर सकते फोन बंद करने से मार्ग नही निकलेगा इसलिए आदर्श मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारीयों से संपर्क करे ऐसे प्रिया जी ने बताया है अन्यथा शिकायत दर्ज होगी चाहे जनता का पैसा लेकर पाताल में भी छुप जाओ आदर्श मीडिया पुलीस को ट्रेडविन तक पहुचायेगी। आदर्श मीडिया के पास शेखर साखरे के प्रौपर्टी के सारे सबूत हैं। जो पुलिस को देने के लिए जरा भी नहीं सोचेंगे।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments