यह चबूतरा हेमीगाँव की सांस्कृतिक पहचान बनेगा। : ललन कुमार




लखनऊ/बक्शी का तालाब | उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने संगठन सृजन अभियान के तहत लखनऊ की बक्शी का तालाब (169) विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जिसमें अमराई, हेमीगाँव, चकगंजागिरी, एवं दरियापुर शामिल हैं।
ललन कुमार ने अमराई गाँव में एकत्रित हुए गाँव के लोगों एवं कार्यकर्ताओं से बात की। इस चर्चा में स्थानीय मुद्दे शामिल रहे। एक-एक कर लोगों ने अपनी समस्याएँ साझा की एवं सुझाव दिए। चर्चा के बाद ललन कुमार बोले कि : “आपकी समस्याएँ मेरी समस्याएँ हैं। मैं आपका सेवक हूँ। इनके समाधान ढूँढने का मैं हर संभव प्रयास करूँगा।“
ग्राम देवरी रुखारा लोहारन पुरवा निवासी बजरंग लाल गौतम जी की अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण मृत्यु हो गयी थी। ललन कुमार कल उनके घर गए तो परिजनों बताया कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में अस्पताल के खिलाफ़ एफआईआर नहीं लिखी है। अस्पताल प्रशासन ने उनसे जबरन पैसे वसूले। पोस्टमार्टम के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी। परिजन परेशान है। परिजनों के साथ जब बीकेटी थाने में जाकर दवाब बनाया तो उन्होंने रिसीविंग देकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस पूरे मामले पर ललन बोले कि “इस मामले में कार्यवाही होनी चाहिए और पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। मैं बजरंग जी के परिवार वालों के साथ हूँ। जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता चुप नहीं बैठूँगा। निजी अस्पतालों की यह लूटमार अब ज्यादा नहीं चलेगी।“
हेमी गाँव में ग्रामवासियों के आग्रह पर ललन कुमार ने चबूतरे का सुदृढ़ीकरण करवाया है। आज उसका उद्घाटन कर ग्रामवासियों को समर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि : “यह चबूतरा गाँव की सांस्कृतिक पहचान बनेगा।“

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments