उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी चुनौटी में अभिभावक चौपाल का आयोजन किया गया

सुनील कुमार यादव की रिपोर्ट
लखनऊ। आज दिनांक 6. 3 . 2021 को उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी चुनौटी में अभिभावक चौपाल का आयोजन किया गया । जिसे आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय की शुभकामना से एआरपी डा0 संध्या विवेदी शिक्षक संकुल श्रीमती विनीता श्रीमती अनीशा श्रीमती नीलम मिश्रा जी उपस्थित रहीं श्री सत्यपाल जी ने अपना पूरा योगदान किया । विद्यालय परिवार प्र० अ० श्रीमती प्रेमा देवी के निर्देशन में सभी कार्य सम्पन्न करवाया गया। भारीसंख्या में अभिभावक उपस्थित रहे शतप्रशित उपस्थित वाले बच्चों के 7 अभिभावको को सम्मानित किया गया । विद्यालय आने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु शपथ दिलायी गयी ,तथा प्राथमिक वर्ग के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।बीटीसी के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत तथा सुंदर रंगोली बनायी गयी सभी अभिभावक । पूरे मनसे धैर्यपूर्वक कार्यक्रम समापन तक बैठे रहे ।

एडिटर आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments