भारतीय किसान यूनियन (घर्मेन्द्र) का जनजागरण व सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन (घर्मेन्द्र) की जनजागरण व सदस्यता अभियान जिला अयोध्या के भिटरिया कस्बे में राष्ट्रीय महासचिव श्री सुरेश तिवारी , प्रदेश महासचिव डी एन एस त्यागी ,जिला प्रभारी अयोध्या मायाराम यादव जी व मंडल अध्यक्ष युवा अयोध्या मोहमद समीम जी के नेतृत्व में सुरु हुई । कार्यक्रम में किसानों की बढ़ती समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा गया कि आने वाले आगामी चुनाव में उसे चुने जो उनके दुःख सुख में साथ देता रहे ।भारत की सरकारों का किसानों का दुख दर्द दिखाई नही देता जो सोंचने और समझने का विषय है । इसी क्रम में सैकड़ो कार्यकर्ताओं को सदस्यता भी दिलाई गई । कार्यक्रम में यासिर खान जिला संरक्षक, पंकज सिंह यादव ब्लॉक महासचिव , धीरज सिंह जिला महासचिव बाराबंकी आदि लोग मौजूद रहे ।।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment