राष्ट्रीय जनता दल उतारेगा प्रत्याशी- राकेश यादव

इटौंजा से बृजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट


इटौंजा । राष्ट्रीय जनता दल जिला ईकाई की बैठक का आयोजन कार्यालय में हुई । जिला अध्यक्ष राकेश यादव की अगुवाई में निर्णय हुआ कि राजद बीकेटी ,मोहनलालगंज, मलिहाबाद और सरोजनीनगर में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी उतरेगी । इसके अलावा बक्शी का तालाब , चिनहट , माल और मलिहाबाद सहित अन्य ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारेगी ।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments