गडचांदुर के पोलीस निरीक्षक गोपाल भारती अपने पोलीस कर्मी रामटेके के माध्यम सब का फैमिली ढाबा के मालिक के छोटे भाई को डराकर लिए पाच हजार रुपये नगद ।
महाराष्ट्र । दिनांक २९ जनवरी २०२१ को रात १०:३० बजे गडचांदुर हायवे रोड पर का सब का ढाबा सुरु था तभी गडचांदुर के पोलीस निरीक्षक गोपाल भारती आकर खाना खाते हुए फैमीली के फोटो निकाले और किचन में आर्डर बना रहे थे तभी गोपाल भारती आकर तिनो कामगारों को थाने लेकर गये। रात एक बजे तक बिठाकर रखे और दस हजार के लिए ढाबे के मालिक के भाई को रामटेके बहुत परेशान करने लगे आखिर ५०००/- लेकर उनको छोड दिया गया। राज्य सरकार के आदेश अनुसार रात ११ बजे तक हाँटेल चलाने की परमीशन हैं फिर गोपाल भारती के पास ऐसा कौन सा कानून और जी आर है जिसके आधार पर पोलीस निरीक्षक गोपाल भारती बोल रहे की रात ९:०० बजे ढाबा बंद होना चाहिए आदर्श मीडिया एसोसिएशन की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष प्रिया जी ने जिल्हाधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय से जानकारी लेने पर पता चला की हायवे के ढाबा / भोजनालय सुरु रखने का समय २९ जनवरी २०२१ से बढा दिया गया फिर गोपाल भारती क्यु ९ बजे बंद करने बोले, अगर थानेदार भारती वाकही सही है और नियमानुसार बोल रहे तो नोटीस देना चाहिए था। उन्होने ऐसा क्यों नही किया इससे अनुमान लगा सकते हैं की गोपाल भारती सिर्फ वसुली करते है । गडचांदुर में अवैध धंधो को बढावा देकर, वैध व्यवसाय करने वालो से वसुली कर रहे। पोलिस कर्मचारी रामटेके का पैसे लेने वाला व्हिडीओ है। इसलिए रामटेके आदर्श मीडिया एसोसिएशन के साथ फोन पर बातचीत करने को राजी नही है। रामटेके दो दिन की छुट्टी पर चले गये। आदर्श मीडिया एसोसिएशन की महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रिया जी ने उपविभागीय पोलिस अधिकारी नायक सर को इसकी जानकारी व्हाटस्अप के माध्यम से दी है। जब तक गोपाल भारती ढाबे के मालक को पैसे वापस नही करेंगे तब तक वरिष्ठो तक शिकायत जाती रहेगी थानेदार भारती और रामटेके पर भी खंडनी की केस लगनी चाहिए। कानुन इनके लिए भी यही है जो आम जनता के लिए होता है। पाच हजार वापस दे और गडचांदुर पोलीस स्टेशन में वर्दी और पावर का गैरवापर करने वाले थानेदार गोपाल भारती के खिलाफ शिकायत दर्ज होना जरुरी है। दुबारा किसी इमानदार आदमी को परेशान ना करे।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment