सृजन फाउंडेशन के माहवारी स्वछता अभियान 'हिम्मत' के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ। मिशन शक्ति एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में सृजन फाउंडेशन के माहवारी स्वछता अभियान 'हिम्मत' के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन केअर एजुकेशनल ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय इंदिरा नगर में किया गया और वहां उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को बताया गया कि उनके पीरियड्स उनके सम्मान के पात्र हैं। इस कार्यशाला में महिलाओं एवं किशोरियों को माहवारी के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया।
हिम्मत अभियान के कोऑर्डिनेटर डॉ अमित सक्सेना ने छात्राओं की माहवारी के समय होने वाली शारीरिक और सामाजिक समस्याओं का समाधान किया। पेट दर्द, कमर दर्द, मंदिर न जाना, पूजा न करना जैसी रोक के पीछे के कारणों को समझाया और उनको एहसास कराया कि पीरियड्स शर्माने की नहीं बल्कि गर्व करने की बात है। अंत में सभी छात्राओं को 'हिम्मत' सेनेटरी पैड्स देकर खुले में पैड्स लेने की हिम्मत प्रदान की गयी।
कार्यशाला में केअर एजुकेशनल ट्रस्ट की मैनेजर सीमा यादव, सत्यम यादव एवं सृजन फाउंडेशन की उपाध्यक्ष डॉ अर्चना सक्सेना उपस्थित रहे ।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment