सांसद कौशल किशोर ने ग्रामीणों संग शपथ लेते हुए आवाहन किया कि हर ग्रामीण नशा से मुक्त रहे



संवाददाता आदित्य प्रताप सिंह राव की रिपोर्ट
बख्शी का तालाब/ लखनऊ।  मोहनलालगंज सांसद सांसद कौशल किशोर के नशा मुक्त समाज आंदोलन के तत्वाधान में विचार गोष्ठी एव तहरी भोज का आयोजन ग्राम भड्सर ,बक्शी का तालाब ,लखनऊ  मे किया सांसद कौशल किशोर  ने  एक ऐसा अभियान  देश व क्षेत्र  समाज के लिए  कर ठानी  की  नशा मुक्त  हर गामीण हो नशा देश से भाग जाय।  जिसमे सांसद कौशल किशोर जी ने युवाओं, ग्रामीणों को नशा न करने की शपथ दिलाई तथा आंदोलन से जुड़ कर नशा मुक्त समाज का आवाहन किया।आंदोलन में 1780/-रुपयो का आर्थिक सहयोग ग्रमीणों द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिव दर्शन यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख,संजय  सिंह  वरिष्ठ भाजपा नेता ,दिलीप लोधी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय लोधी महासभा,विचार सिंह , विवेक सिंह लखनऊ जिला आईटी सेल संयोजक जिला सह मीडिया प्रभारी भाजपा रुद्र प्रताप सिंह,विवेक सिंह एडवोकेट, दीपक कुमार लोधी प्रधान भड्सर, एव सैकड़ो ग्रमीणों ने भाग लिया।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments