बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने किया कंबल वितरण

संतोष कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ। सकट चौथ के अवसर पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने किया कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन, 31 जनवरी 2021 बैदेही वेलफेयर फाऊंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को 80 से ज्यादा कंबल वितरित किए यह कार्यक्रम मनकामेश्वर उपवन घाट पर संपन्न किया गया जहां पर मनकामेश्वर मंदिर के बाहर बैठने वाले 80 से ज्यादा जरूरतमंद बुजुर्गों भिखारियों और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को गर्म कंबल वितरित किए गए 
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में आदरणीय माननीय श्री बृजेश पाठक कानून मंत्री की धर्मपत्नी आदरणीय श्रीमती नम्रता पाठक भाभी जी मुख्य अतिथि रूप में शामिल रही साथ में मनकामेश्वर मंदिर के महंत श्री दिव्या गिरी जी महाराज मुख्य अतिथि रूप में और श्रीमती शिखा गोयल विशिष्ट अतिथि रूप में शामिल शामिल रहे कार्यक्रम में डॉ रूबी राज सिन्हा ने दोनों मुख्य अतिथियों का अंग व स्मृति चिन्ह और फूलों की माला से स्वागत किया

डा रूबी राज सिन्हा ने बताया सकट चौथ का दिन महिलाओं के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है इस दिन महिलाएं अपने परिवार पति और बच्चों की रक्षा के लिए भगवान की पूजा करती है इस दिन कार्यक्रम कंबल वितरण कार्यक्रम करने का उद्देश्य लोगों को संकट और धर्म संस्कृति के प्रति जागरूक करना रहा इस कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा मिश्रा ने 5 कंबल ,श्रीमती रेनू गुप्ता ने 5 कंबल, श्रीमती शीला ने 5 कंबल, श्रीमती शोभा ने 5 कंबल श्रीमती अमिता सिंह ने 5 कंबल ,श्रीमती आशा रावत ने तीन कंबल, श्रीमती पुष्पा भटनागर ने दो कंबल ,और बैदेही वेलफेयर फंड एशियन की तरफ से 40 कमरों का योगदान रहा
मनकामेश्वर मंदिर मटकी संचालिका श्रीमती उपमा पांडे का विशेष योगदान रहा
कंबल में सहयोग करने वाली सभी बहनों को बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र ,अंग वस्त्र फूलों की माला से सम्मानित भी किया गया ।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments