थाना नगराम पर जनता- पुलिस संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया

संतोष कुमार की रिपोर्ट
लखनऊ।  थाना नगराम कमिश्नरेट लखनऊ पर जनता- पुलिस संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें श्री रवि कुमार डीसीपी महोदय दक्षिणी , श्री सुरेश चंद्र रावत एडिशनल डीसीपी महोदय दक्षिणी, श्री प्रवीण मलिक सहायक पुलिस आयुक्त महोदय मोहनलालगंज  ने भाग लिया। कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, ग्राम प्रधान, चेयरमैन पूर्व चेयरमैन, सभासद गण, डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज के प्रबंधक, प्रधानाचार्य ,पुलिस मित्र, विशेष पुलिस अधिकारी ,संभ्रांत व्यक्ति, व्यापारी बंधु एवं पत्रकार बंधुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में आगामी ग्राम पंचायत चुनाव ,आगामी प्रस्तावित त्यौहार तथा कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा जनता पुलिस के बीच अच्छे संवाद स्थापित होने आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों का प्रभारी निरीक्षक नगराम मुहम्मद अशरफ ने आभार व्यक्त किया।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments