महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा प्रिया जी की आवाज को दबाने के लिए आर पी एफ थाना प्रभारी मिश्रा महीला कर्मचारी को सामने करके झुठी केस में फसाने की दे रहे धमकी। बार बार शिकायत देने के बाद भी मध्य रेल प्रशासन अधिकारी कारवाई करने के बजाय अफीम खाकर निंद में है ।।



 
महाराष्ट्र । दिनांक २९ जनवरी २०२१ को बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर मान. रेल महाप्रबंधक, मध्य रेल कार्यालय मुबंई इनका आगमन हुआ। इसलिए आदर्श मीडिया एसोसिएशन की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा प्रिया झाबंरे जी जि एम साहाब से मिलने बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर गये। तब आदर्श मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारी को स्टेशन पर तैनात आर पी एफ कांस्टेबल ने बताया की जी एम सर आर पी एफ थाना में कुछ ही देर में आने वाले है आप जाकर मिलीये, इसीलिए हम आर पी एफ थाना के तरफ जा रहे थे। तभी एक कांस्टेबल आकर थाने का गेट लगा दिये ताकी प्रिया झाबंरे जी आर पी एफ थाना में जाकर जी एम साहाब को शिकायत ना दे। इसलिए प्रिया जी सारी प्रोसीजर होने तक व्हिडीओ क्लिप बनाते रहे उसके बाद, जब आर पी एफ प्रिया जी को शिकायत देने से रोक रहे थे तब मजबुरन आदर्श मीडिया एसोसिएशन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा प्रिया झाबंरे जी को मान रेल महाप्रबंधक जी को मिलने की गुहार लगाने के लिए आवाज देनी पडी। जब प्रिया जी की आवाज सुनकर एक आर पी एफ कांस्टेबल आकर बोले की आप चंद्रपुर में आकर मिलिए सर आप से बात करेंगे। इसीलिए प्रिया जी थाने से निकलकर रेलवे स्टेशन की और चुपचाप निकल गये। और स्टेशन पर सभी लोग जी एम साहाब को देख रहे इसलिए प्रियाजी भी गाडी पार्किंग के पास खडी होकर देख रहे उतने में थाना प्रभारी मिश्रा वहा षडयंत्र करके दो आर पी एफ महीलाओ को लेकर आये और प्रियाजी से जानबूझ कर बात करने लगे , तब  प्रिया झाबंरे चुप चाप थे उतने में मिश्रा ने महीला कर्मचारी को इशारा कीया तब वह महिला कर्मचारी प्रिया झाबंरे के साथ अश्लील भाषा का प्रयोग करके पुरी जिंदगी के लिए दावा ठोककर अंदर करने की धमकी देने लगी जब की प्रियाजी की कोई गलती नही थी। जी एम से मिलने के लिए गुहार लगाना ये जनता का अधिकार है। रेलवे स्टेशन बल्हारशाह मे हो रहे काले धंधे जो मिश्रा के आशीर्वाद से चलते उसकी पोल ना खुले इसलिए मिश्रा अपने कर्मचारी का सहारा लेकर आदर्श मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष प्रिया झाबंरे जी को फसाने की धमकी देकर डरा रहे थे। 
इसीलिए आदर्श मीडिया एसोसिएशन के माध्यम से प्रियाजी ने मान. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर, मान. रेल महाप्रबंधक महोदय, सिनीअर डिपीओ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को व्हाटस्अप और मेल के माध्यम से शिकायत भेज दी है। आर पी एफ थाना प्रभारी मिश्रा के कारण मुन्ना दलाल को रेलवे स्टेशन पर काउंटर तिकीट की दलाली करने हिम्मत मिल रही है। मुन्ना और मिश्रा पर कारवाई करने की किसी भी अधिकारी मे हिम्मत नहीं दिखाई दे रही है। इसीलिए प्रिया जी रेल महाप्रबंधक जी से मिलकर सच्चाई से अवगत कराना चाहती थी। आज भी मुन्ना दलाल रेलवे स्टेशन पर दो लडको को भेज कर काउंटर तिकीट बना रहा है और यह कांउटर तिकीट भाजप के कुछ नेता और आर पी एफ मिश्रा के आशीर्वाद से कर रहा ऐसे प्रिया जी बता रहे थे। प्रिया जी के पास सबुत है की महीला पुलीस कर्मचारी कोई कारण ना होते हुये अश्लील भाषा का प्रयोग करके अपमानित कर रहे थे ताकी हम जी एम साहाब तक पहुचे नही प्रियाजी की आवाज जी एम सर तक ना पहुचे इसीलिए आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे थे। जब तक बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर दलाली और दलालो पर रोक नहीं लगायेंगे तब तक प्रियाजी कानुनी तौर पर लिखीत पत्रव्यवहार करके लड़ाई जारी रखेंगे। अफ़ीम खाकर सो रही रेल प्रशासन को जगाने का हर वो प्रयास आदर्श मीडिया एसोसिएशन करते रहेंगे। प्रिया झाबंरे का कहना हैं की अगर सात दिन में मिश्रा या मुन्ना दलाल और अश्लील भाषा का प्रयोग करने वाले महीला कर्मचारी, बुकिंग काउंटर पर मौजूद सभी कर्मचारियों पर कारवाई नही हुयी तो मान उच्च न्यायालय नागपुर खंडपीठ से कारवाई करने की तयारी जारी रहेगी लेकीन बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर हो रहे अवैध धंधो पर आदर्श मीडिया एसोसिएशन की महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा रोक लगाकर रहेगी, और इसके लिए मध्य रेल के सभी वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी  रहेंगे ।।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments