तकिया कलाम की Online Activity हुई - श्रद्धा सक्सेना





लखनऊ

अंश वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से Online Activity चल रही है। हमारी संस्था अंश वेलफेयर फाउंडेशन 2013 से महिला सशक्तिकरण,कला व संस्कृति,अध्यात्म,ज़रूरतमंदो की आवश्यकता की पूर्ति आदि पर काम करती आई है। हमारी एक्टिविटी भी इन्ही विषयों पर आधारित है।

आज की एक्टिविटी का विषय था" किसी तकिया कलाम के साथ अपना परिचय " कहते हैं दिन की शुरुआत अगर खुशी खुशी हो तो हमारा पूरा दिन अच्छा जाएगा। तो आज हमने पूरा दिन पूरे दिन हँसी - ठहाकों के साथ बिताया।
तकिया कलाम बहुत अच्छे और कुछ अलग हटकर थे ।

आज की एक्टिविटी में प्रतिभागियों को अपनी एक हंसती हुई तस्वीर के साथ( बोले तो बत्तीसी दिखने वाली फ़ोटो भी दौड़ेगी ) किसी तकिया कलाम के साथ अपना परिचय देना था। 


बीच मे बोलेउ ना, हमारे अच्छे दिन कब आएंगे, नाच ना जाने आंगन टेढ़ा, यूँ के, इसमे मेरी क्या गलती थी,जो हैं कि सो, रुक जाइये अभी, पप्पू कहिन, बन्दर क्या जाने अदरक का स्वाद, कद्दू,लिपिस्टिक लगा के कमर मटका के, अरे हमको सब पता है,भगवान झूठ ना बुलवाए, हम अब कुछ बोलेंगे ही नहीं,याद रखना, राम राम, उरी दादा,आपकी दुआ से, मैं भली मेरा घर भला, खटिया सरकाए के,आप कुछ समझते ही नही, क्यों ठीक कह रही हूं ना,हम कह रहे हैं ना,पर्दा हटा के, राम झूठ ना बुलवाए, अच्छा जी, समझ रहे हो के समझाएठीक है... आदि तकिया कलामो से अपना परिचय देते हुए सभी प्रतिभागियों ने पूरा दिन हंसी खुशी बिताया।


नीरजा शुक्ला, अनिता शर्मा, रितु गुप्ता, प्रतीक सरकार,ममता सिंह, ऋचा तिवारी, आभा सिंह,मधु कीर्ति, राघवेंद्र सिंह,रचना कपूर, प्रहलाद सिंह, डॉ श्वेता भारद्वाज, अखिलेश मिश्रा, स्वरा त्रिपाठी, प्रीति श्रीवास्तव, रचना अग्रवाल, नागेंद्र सिंह चौहान,अंकिता तिवारी,कुसुम वर्मा, सुनीता राय,कुलदीप सिंह, अनुराज सक्सेना, प्रीति श्रीवास्तव,आकांक्षा ओझा,शालिनी श्रीवास्तव, मीनाक्षी राय,अर्चना गोस्वामी, पीयूषिका जायसवाल, देवेंद्र सक्सेना, रेनू अग्रवाल, स्वाति अहलूवालिया,सपना सक्सेना, मधुरिमा बाजपेई, आयुष अग्रवाल, आकर्ष सक्सेना, मिनी सक्सेना, अस्मत जमाल, डॉ नेहाश्री श्रीवास्तव, मधु अग्रवाल, निहारिका सिंह, रागिनी दीक्षित, डॉ पूनम शर्मा, रेखा चौहान, श्रेया बिंदल,अरशद आज़म,पंकज श्रीवास्तव, राजीव रावत,अमर्त्य मित्रा, रेनुका सिंह,चंदा मिश्रा,अंशिका सक्सेना, विद्या भूषण सोनी, अनिरुद्ध सेंगर,डॉ ऋचा आर्या, विक्रम कश्यप,मुकेश कुमार सिंह, इन्दु माथुर,अमर वर्मा ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments