विधायक अविनाश त्रिवेदी ने की नगर पंचायत इटौंजा में बैठक - अनुराग सिंह "अनुज"



बीकेटी-
विधानसभा बक्शी का तालाब-169 क्षेत्र में नगर पंचायत इटौंजा में क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी ने भृमण किया  साथ ही सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा भोजन  व राशन सामग्री वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिग अनिवार्य रूप से बनाए रखे जाने का निर्देश दिया।


मुख्य मार्गों पर फांगिग व सेनेटाइजिंग का कार्य कराया, और कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए  एसडीएम बीकेटी संतोष कुमार व नगर पंचायत अध्यक्ष इटौंजा सुशील मिश्रा व सभासदगण के साथ समीक्षा बैठक की जिस दौरान नगर पंचायत में कराये जा रहे कार्यों पर चर्चा व समस्याओं का निराकरण भी कराया । जिस दौरान भाजपा कार्यकर्ता सहित कई लोग उपस्थित रहे । यह जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह "अनुज" ने दी ।

एडिटर - आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments