अक्षय तृतीया को समर्पित रहे बचपन के सुनहरे पल- श्रद्धा सक्सेना

लखनऊ

लॉकडाउन में सभी घर मे हैं ,अंश वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से Online Activity चल रही है। अध्यक्ष श्रद्धा सक्सेना ने बताया हमारी संस्था अंश वेलफेयर फाउंडेशन 2013 से महिला सशक्तिकरण,कला व संस्कृति,अध्यात्म,ज़रूरतमंदो की आवश्यकता की पूर्ति आदि पर काम करती आई है। हमारी एक्टिविटी भी इन्ही विषयों पर आधारित है।

श्रद्धा सक्सेना ने बताया आज की एक्टिविटी का विषय था " ननिहाल के सुनहरे पल" हमारा बचपन जितना खूबसूरत होता है उतना कोई भी समय नही। हम हर फिक्र, हर ज़िम्मेदारी से अपरिचित होते हैं छल, बुराई, सबसे परे हम मासूम पल जीते हैं। इसीलिए उनको हम सुनहरे पल कहते हैं।

आज अक्षय तृतीया के अवसर पर याद किये गए बचपन के सुनहरे पल।जो हमारे लिए सोने से भी ज़्यादा कीमती होते थे।अपने बचपन का कोई किस्सा,कोई अनुभूति, कोई कहानी, मीठी यादों की नाना नानी,मामा मामी के साथ की गईं शरारते याद की गई।

आज अक्षय तृतीया को समर्पित रहे बचपन के सुनहरे पल।

आज की एक्टिविटी में प्रतिभागियों को अपने ननिहाल में बिताए बचपन के दिनों का कोई मज़ेदार किस्सा,कहानी,अनुभूति लिखकर अपने बचपन की फ़ोटो के साथ भेजना था।
# साथ ही फ़ोटो पर "Stay Home Stay Safe" का संदेश  हमेशा की तरह आवश्यक था।

 प्रतिभागी आज उन सुनहरे पलों को याद करते हुए बहुत भावुक थे। " अंशिका सक्सेना,शिखा सूरी,मिनी सक्सेना,श्वेता भारद्वाज, नीरजा शुक्ला,अनुराज सक्सेना,स्नेहलता सिंह,ममता सिंह,सताक्षी तिवारी,अखिलेश मिश्रा, सुनीता राय,मीनाक्षी राय,पीयूषिका जायसवाल, आकांक्षा ओझा,मधु कीर्ति,अर्चना गोस्वामी,स्वरा त्रिपाठी,आभा सिंह,रेनू अग्रवाल,पारुल वर्मा जंग,तान्या मिश्रा, मधुरिमा बाजपेई, आयुष अग्रवाल, पंकज श्रीवास्तव, विजय मोहन वर्मा,रेनुका सिंह, सूर्य प्रकाश पाठक,रियांशु जैन, सपना सक्सेना, मुकेश कुमार सिंह, रितु गुप्ता, अंकुर सक्सेना सुअंश, अजय मोहन वर्मा की प्रविष्टियां मुख्य रूप से आईं।आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं।

रिपोर्ट- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments

Post a Comment