आदर्श किसान सेवा समिति ने गरीबो में बांटा अनाज और भोजन

लखनऊ

26 अप्रैल  लगातार किये गए प्रण को आगे बढ़ाते हुई 20वे दिन  प्रेम कुमार यादव अधिवक्ता ने आदर्श किसान सेवा समिति परिवार द्वारा लॉक डाउन के समय जरूरत मंद गरीब,असहाय रिक्शा, मजदूर व फकीरों आदि 25 लोगो को अनाज का पैकेट घर घर जाकर बांटा व 120 पैकेट भोंजन भी वितरित किया तथा सभी लोगो से यह अपील किया कि घरों से बाहर ना निकले सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान जरूर दे हाथ न मिलाए सभी को प्रणाम करें व अगर किसी को भोजन नही मिल पा रहा है या कोई बाहर से स्वयं के घर या पास-पड़ोस में आया है तो डायल 112  पर फोन कर जरूर बताए अगर समस्या का निराकरण नही होता है तो संस्था के लोगो से संपर्क करे तथा आप सभी लोग नियमो का पालन करे गे तो स्वयं व आस-पड़ोस के लोग स्वच्छ,स्वस्थ व सुरक्षित रहें गे । वितरण करने में  आदर्श किसान सेवा समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष प्रेम कुमार यादव लखनऊ महासचिव निरंकार अवस्थी  मीडिया प्रभारी आदर्श शुक्ला जिला उपाध्यक्ष बिंदु सैनी लखनऊ विधिक सलाहकार अधिवक्ता कुश अस्थाना वैभव शुक्ला अधिवक्ता जिलाध्यक्ष सीतापुर नवनीत यादव तहसील अध्यक्ष  सिधौली अमरनाथ यादव अक्षय अवस्थी अजय यादव आकाश चौरसिया आकाश सोनी  अमरेश सिंह अंकित पांडे बंटू सिंह हरदोई विधिक सलाहकार दीपेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट हिमांशु अवस्थी कुलदीप लवकुश यादव विजय सिंह नीतीश मिश्रा प्रमोद वर्मा राजीव रजिंदर राजेश कुमार गुप्ता संजय यादव शिवाज अहमद सर्वजीत यादव शांति वर्मा वार्ड अध्यक्ष पारा शिवम चौरसिया सोनी वर्मा तहसील बिसवां महिला अध्यक्ष योगेंद्र पांडे  सर्वेश यादव  पियूष मिश्र विनय यादव उर्फ( बब्लू)  मुलायम सिंह यादव हिमांशु अवस्थी कोषाध्यक्ष लखनऊ आदि।

Comments