सपा नेता चाँद सिद्दीकी से भोजन के पैकेट पाकर खिले जरूरतमंदो के चेहरे


लखनऊ

कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन ने शहर के श्रमिक वर्ग के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा कर दिया  हो, लेकिन सेवा में लगे लोग प्रयास कर रहे हैं कि कोई भूखा न सोए । अपने सामाजिक सरोकारों  के तहत पूर्व पार्षद जानकीपुरम चाँद सिद्दीकी और उनकी टीम ने भी लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही जरूरतमंदों की सहायता करने की मुहिम छेड़ रखी है । इस नेक काम में उनके मित्र और जानकीपुरम पार्षद उनकी पत्नी शीबा चाँद सिद्दीकी भी कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे रही है । इसी सिलसिले को कायम रखते हुए रविवार को जानकीपुरम के अलग अलग इलाकों में लोगों को राशन और लंच पैकेट बांटे गए । पूर्व पार्षद चाँद बताते है की कोशिश होगी, जब तक लॉकडाउन रहेगा में और मेरी पत्नी  जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे ।

रिपोर्ट- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments