ना हरकत प्रमाणपत्र (बियर शॉपी ) ख़ारिज करने की मांग को लेकर धोप्ताला ग्रामपंचायत को निवेदन दिया गया

चंद्रपुर (महाराष्ट्र )
धोप्ताला ग्रामपंचायत मे मासिक सभा के दौरान स्थानीय नागरिको की मांग को लेकर तंटामुक्ति  अध्यक्ष- रोहित नलके, आदर्श मिडिया अशोसीएशन तालुका अध्यक्ष- फारूक शाह और म.न.से तालुका अध्यक्ष- राज गड्डम द्वारा एन.ओ.सी ख़ारिज करने के लिए निवेदन दिआ गया.
   धोप्ताला ग्रामपंचायत के स्थानिक लोगो का कहना है की  ना हरकरत  प्रमाणपत्र (NOC) बियर शॉपी  के लिए दिआ गया है  जो कि  स्थानिक लोगो से बिना पूछे दिया गया है  और  तंटामुक्ति अध्यक्ष का कहना है की बियर शॉपी लगने के बाद वहा के आम नागरिक  नशा करने लगेंगे  जो की आम नागरिको के हित मे नहीं है और किस आधार  पर दिआ गया है? यह  सवाल धोप्ताला ग्रामपंचायत के सरपंच श्री राजू पिंपडशेंडे से किया अब देखना है  नहरकत  प्रमाणपत्र ख़ारिज होता है या नही या नागरिकों का विरोध  बड़ा  रूप लेगी।

AMA LIVE NEWS
9454850936

Comments