सस्ती साइडिंग से हरदिन लाखो का कोयला चोरी
चंद्रपुर (महाराष्ट्र)
WCL बल्लारपुर क्षेत्र मे सास्ती साइडिंग मे फिर एक बार कोल माफिया द्वारा कोयले की चोरी को अंजाम दिया जा रहा है औऱ सुरक्षाकर्मी आँख बंद कर सोऐ हुवे है।
सस्ती साइडिंग से रोजाना रात मे लगभग 8 बजे के बाद पूरी रात कोयले की चोरी भारी मात्रा मे खुलेआम किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कोयले की चोरी कर के ठिकाने लगाने तक सुरक्षा कर्मी वहा देखने तक नही जातें है ताकी चोरी को अंजाम दिया जा सके और बिना साठ गांठ के रोजाना कोयला चोरी करना नामुमकिन है
सास्ती साइडिंग से कोयला चोरी कर के खेत के रास्ते एक जगह भारी मात्रा मे कोयला स्टॉक करना औऱ JCB से रास्ता बना कर चोरी को अंजाम दिया जा रहा है फिर स्टॉक किआ हुआ कोयला ट्रक से उठा कर वहा से निकला जाता है अब देखना है चोरी को रोकने के लिए WCL क्या ठोस कदम उठाती है या रोजाना लाखो का कोयला चोरी खुलेआम होते रहेगी।
AMA LIVE NEWS
9454850936
Comments
Post a Comment