मुल तहसीलदार होळी के गलत और एकतर्फा आदेश के कारण किसान अर्जुन कोरडे की रहना पड रहा उनकी उगाई हुयी धान की फसल से वंचित
११ नवंबर के आदेश के बाद दो दिन में ही सरकारी कर्मचारियों के आशीर्वाद से अर्जुन कोरडे की धान की फसल को धर्मा वाकुडकर ने किया रफादफा
धर्मा फसल का मालक या चोर ? क्या वरिष्ठ अधिकारी कर सकेंगे जांच?? क्या दे पायेगें किसान अर्जुन कोरडे को न्याय
महाराष्ट्र। १४/११/२०२१ को आदर्श मिडीया एसोसिएशन से श्री अर्जुन कोरडे जी ने मदत मांगी थी। इसलिए दिनांक १५/११/२०२१ को आदर्श मिडीया एसोसिएशन की टीम, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्षा प्रिया झांबरे जी, महाराष्ट्र प्रदेश सचिव युवराज गजभिये जी , जिला उपाध्यक्ष बंडू पहानपटे जी , जिला सचिव संदीप झगडकर जी, सोनाली झगडकर ने आदर्श मिडीया एसोसिएशन के माध्यम से उपविभागीय अधिकारी महोदय जी को लिखीत आवेदन देकर उपविभागीय अधिकारी खेडेकर साहाब (मुल) से अर्जुन कोरडे जी के विषय को लेकर चर्चा की, खेडेकर साहाब को आदर्श मिडीया एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने बताया की अर्जुन कोरडे की साल भर की मेहनत उनकी धान की फसल को चंदु वाकुडकर और धर्मा वाकुडकर नामक व्यक्ति ने खुद काट ली है। तहसीलदार होळी सर मुल के गलत आदेश पारित करने के कारण आज उनको, न्याय के लिए दर दर भटकना पड रहा है। तहसीलदार होळी के कारण अर्जुन कोरडे जी को फसल से वंचित कर दिया गया है। चंदु वाकुडकर, धर्मा वाकुडकर और कुछ सरकारी कर्मचारियों के कारण पिछले २ वर्ष में उन्हें लोगों का कर्जदार होना पडा और तहसीलदार मुल के ११/११/२०२१ के आदेश के कारण साल भर की मेहनत से उगाई धान की फसल से वंचित होना पडा, लेकीन गडबडी में लिये गये फैसले कही ना कही सबुत पिछे छोड ही देते हैं। ऐसा ही अर्जुन कोरडे के केस में हुआ है और सबुत आदर्श मिडीया एसोसिएशन ने आखिर ढूंढ ही लिया? एक अशिक्षित किसान के साथ चंदु वाकुडकर, धर्मा वाकुडकर, तलाठी चिखली, मंडळ अधिकारी चिखली, तहसीलदार मुल सब ने एक साथ जोर लगाकर अर्जुन कोरडे जी और उनके परिवार के मुंह से निवाला छिना है । अर्जुन कोरडे कही बार सरकारी दफ्तर तलाठी के पास, पुलिस थानेदार मुल इन्हे हो रहे अन्याय के बारे में बता चुके लेकिन अर्जुन कोरडे जी की किसीने नही सुनी, अब मुल के सिर्फ दो वरिष्ठ अधिकारियों से उम्मीद है एक उपविभागीय अधिकारी खेडेकर सर और उपविभागीय पुलिस अधिकारी पवार सर ,क्या ये दोनों अधिकारी अर्जुन कोरडे को न्याय दे पायेगें या हमेशा की तरह ये किसान काका को बाकी किसानों की तरह शासन प्रशासन के कारण फिर गलत कदम उठाने पर मजबूर कर देंगे?? ऐसा अर्जुन कोरडे ने बताया है। अर्जुन कोरडे जी उपविभागीय पुलिस अधिकारी और उपविभागीय अधिकारी से अपील करते हैं की उनकी फसल वापस दिलाने में उनकी मदत करे और उन्हें न्याय दे ताकी आम जनता का विश्वास शासन प्रशासन पर कायम बना रहे।
AMA LIVE NEWS
9454850936
Comments
Post a Comment