क्या कामगार आयुक्त चंद्रपुर दे पायेगें कंत्राटी कामगार को न्याय ?
चंद्रपुर (महाराष्ट्र )
ठेकेदार और (कार्यकारी अभियंता ) प्रिन्सीपल आँफीसर के मनमानी से हो रहा कंत्राटी सफाई कामगार वर्षा पहानपटे का हनन, क्या सहायक कामगार आयुक्त चंद्रपुर दे पायेगें कंत्राटी कामगार को न्याय ? आदर्श मिडीया एसोसिएशन को है इंतेजार ?
दिनांक 10/11/2020 को सफाई कामगार वर्षा पहानपटे के विषय को लेकर सहायक कामगार आयुक्त कार्यालय चंद्रपुर के, दुसरी बार मिटींग आयोजित की गयी है। कार्यकारी अभियंता गादेवार सर ने मुक्ता टूर एण्ड ट्रैव्हल्स कंपनी के ठेकेदार येरगुडे मँडम को, सफाई कामगार वर्षा पहानपटे को काम क्यु नही किया गया इस बात का तीन दिन में खुलासा मांगा गया है। लेकीन मुक्ता टूर एण्ड ट्रैव्हल्स कंपनी की मालकीन ने अब तक कोई खुलासा नहीं दिया है। कार्यकारी अभियंता भी चुप्पी साधे बैठे हैं। बिना कोई सूचना दिये, मुक्ता टूर एण्ड ट्रैव्हल्स कंपनी के ठेकेदार ने पुराने कामगार की जगह नये कामगार को लगाकर नियमों का उल्लंघन किया है इसलिए उनके खिलाफ नोटिस जारी करके ठेका रद्द करने का आदेश निकालने का सुझाव, सहायक कामगार आयुक्त महोदय ने दिया है। अब आदर्श मिडीया एसोसिएशन संगठन के पदाधिकारी इंतजार कर रहे क्या वाकही सफाई कामगार वर्षा पहानपटे को न्याय देने में मदत करेगा??? या कार्यकारी अभियंता गादेवार जी के जैसे हा मे हा मिलायेंगे। नियमानुसार मुक्ता टूर एण्ड ट्रैव्हल्स को सफाई का ठेका मिलना संभव कैसे ? इसमे प्रशासन क्या दखल लेगी?? अगर ठेकेदार, सफाई कामगार वर्षा को काम पर लेंगे या कार्यकारी अभियंता जी ठेका रद्द करने के आदेश जारी करेंगे या फिर प्रशासन प्रिन्सीपल आँफीसर गादेवार सर पर कारवाई करेंगे ? आने वाले 11 नवंबर को कौन किस पर मेहरबान होगा ? सफाई कामगार के साथ आदर्श मिडीया एसोसिएशन के पदाधिकारी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष प्रिया झांबरे, महाराष्ट्र प्रदेश सचिव युवराज गजभिये, चंद्रपुर जिल्हा उपाध्यक्ष बंडू पहानपटे, जिला सचिव संदीप झगडकर (महाविदर्भ प्रतिनिधी), राजुरा तालुका अध्यक्ष फारुक शाह, सफाई कामगार वर्षा जी को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खडे है।
आदर्श मिडीया एसोसिएशन ठेकेदार, कार्यकारी अभियंता और सफाई कामगार के पर अन्याय करने वालो का सच 11 नवंबर के बाद लाकर रहेगी। सफाई कामगार वर्षा पर हो रहे अन्याय और CSTPS के चार दीवारों के बिच का झोल कौन कर रहा इसका भी खुलासा आदर्श मिडीया एसोसिएशन करके रहेगी, बहुत ही जल्द हुकुम का इक्का खुलने वाला है। ठेकेदार और प्रशासन का सच सब के सामने कुछ ही दिनों में जनता से रुबरु, कैसे एक अधिकारी कंत्राटदार के आगे चुप्पी साधे बैठे हैं ? कैसे और किस तरह कंत्राटी कामगार का हनन हो रहा है !
Comments
Post a Comment