चंद्रपुर थर्मल पावर स्टेशन (CTPS ) मे टेन्डर निकल वाकर स्कारपीओ गाडी लगवाकर देने का झांसा देकर 65,000/- से लागाया चुना 2019 से प्रिया रामटेके नामक महीला परेशान होकर आदर्श मीडिया एसोसिएशन से लगाई मदत की गुहार


चंद्रपुर । दिनांक 20/04/2021 को चंद्रपुर सरकार नगर की रहवासी श्रीमती प्रिया रामटेके को,  CTPS  के ठेकेदार रवि निमसरकर ने ( Ravi & Prachi tour travels ) के  माध्यम से CTPS  में टेंन्डर निकालकर और स्कारपीओ गाडी लगवाकर देने का झुठा दिलासा देकर 65,000/- हजार से फसाया है। दो साल हो गये Ravi & Prachi tour & Travals के मालिक ने प्रिया रामटेके से पैसे लिये लेकिन अब तक वापस नही किये 65000/- हजार का चेक जब प्रिया रामटेके बैंक में जमा करने गये तब उसे रोका गया ऐसे प्रिया रामटेके ने आदर्श मीडिया एसोसिएशन को बताया। 2020 से  लाँकडाऊन मे प्रिया रामटेके जी का काम बंद है। ऊन्होने महिला बचत गट से पैसे उठाये गट मे पैसा भरने में दिक्कत आ रही है। प्रिया जी के मकान मालिक  पिछले छह माह का किराया मांग रहे, बिजली का बिल भरने को प्रिया जी के पास पैसा नहीं, घर पर जिवनावश्यक सामान नहीं है। इतनी समस्या के बावजूद भी रवी एण्ड प्राची टुर ट्राव्हल्स के मालिक पैसा वापस नही दे रहे और नाही चंद्रपुर थर्मल पावर स्टेशन मे गाडी लगा रहे सिर्फ लोगों को मुर्ख बनाकर उनका पैसा इस्तेमाल कर रहे ऐसा प्रिया रामटेक जी का कहना है। आदर्श मीडिया एसोसिएशन ने चंद्रपुर थर्मल पावर स्टेशन के CGM से इस विषय पर चर्चा करके मिलने की अनुमति मांगी तब CGM सर ने लिखीत शिकायत देने को कहा है। बहुत ही जल्द आदर्श मीडिया एसोसिएशन ऐसे लोगों की सच्चाई सामने लायेंगी ताकी फिर को कंम्पनी के नाम पर भोली भाली जनता को बेवकूफ ना बनाये, रवी एण्ड प्राची टुर ट्राव्हल्स ने बहुत लोगों को फसाया है, कुछ लोगों के पैसे वापस मिले तो कुछ लोगों के पैसे मिलने के है। अगर ऐसे किसी के साथ हुआ है तो कृपया संपर्क करे ।

एडिटर आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments