वरिष्ठ पत्रकार सलाउद्वीन शेख का हुआ देहान्त, मीडिया कर्मियों में शोक की लहर

संतोष कुमार की रिपोर्ट

लखनऊ। हर रोज कोरोना के संक्रमण और इससे होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी लखनऊ के मुदुल भाषा व सबके लिए आगे से आगे चलने वाले नेक इंसान पत्रकार सलाउदीन शेख की गत दिनों तबियत खराब होने पर उन्हे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इलाज के दौरान सोमवार की सुबह कोरोना की जंग हार कर दम तोड़ दिया।

पत्रकार सलाउदीन की मौत की खबर सुनते ही लखनऊ के अधिकांश पत्रकार की आंख नम हो गयी। उनकी छबि मिलनसार व सजग  के रूप में थी। वह सदैव जनहित कार्यों में सदा आगे बढ़कर कार्य करने वालों में से एक थे, उनके असामयिक निधन पर काफी दुख पहुंचा। उनके निधन पर मीडिया जगत व क्षेत्रवासियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सलाउद्दीन शेख लखनऊ से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र जनसंदेश में बतौर सीनियर क्राइम रिपोर्टर के रूप में अपनी पहचान बनाई। उनके असामयिक निधन पर हैरानी जताते हुए जनसंदेश के चेयरमैन विनीत जयसवाल ने बताया कि सलाउद्दीन शेख आज हम सब के बीच नहीं रहे, उनके न रहने पर हमारा दाहिना हाथ कटा महसूस हो रहा है।

पत्रकार सलाउदीन शेख के करीबी आदर्श मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष  आदर्श शुक्ला ने सोशल मीडिया पर लिखते है कि मेरे बड़े भाई सलाहुद्दीन शेख भाई का इन्तेकाल हो गया हैं ये खबर सुनकर मै बहुत परेशान हूँ, आपका हम सब को असमय छोड़ कर जाना बहुत ही दुखद है ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments