रवि एण्ड प्राची टुर ट्रैव्हल्स का फर्जीवाड़ा आया सामने
युवराज गजभिये का खुलासा
महाजेनको ( CSTPS ) के मुख्य अभियंता को दिनांक 22 अप्रैल 2021 को आदर्श मीडिया एसोसीएशन ने पिडीत महिला प्रिया रामटेके और इनके जैसे पिडीत लोगो को न्याय मिले और सच्चाई सामने लाकर और लोगो को फसाया ना जाये इस उद्देश्य से रवि एण्ड प्राची टुर ट्रैव्हल्स का कंपनी से कोई सबंध है या नहीं इस बात पर खुलासा और कारवाई करने हेतु मेल भेजा गया, तब जबाब में महाजेनको (CSTPS) के मुख्य अभियंता जी की ने बताया की इस महाजेनको कंपनी में रवि एण्ड प्राची टुर ट्रैव्हल्स का कोई सबंध नही किसी प्रकार का कोई काँन्ट्राक्ट नही 2018 से कोई गाडी का टेन्डर नहीं है। इसलिए हमने महावितरण विभाग को आवेदन दिया है। रवि एण्ड प्राची टुर ट्रैव्हल्स के मालिक ने कंपनी में गाडी अटैच करवाने का लालच दिखाकर जो पैसा लूटा है और बदले में जो रसीद दी है। उस रसीद मे CSTPS का स्टँम्प और महावितरण का लोगो है। आमजनता को फ़र्जी रसीद देकर गुमराह किया जा रहा है। आदर्श मीडिया एसोसीएशन जनता से अपील करती है की कोई बेरोजगारी के कारण लालच में आकर ऐसे लोगों के हाथों मेहनत का पैसा ना सौपे अगर कोई टेन्डर डालना है तो स्वयंम जांच पडताल करे। रसीद को ध्यान से देखे जांच के बाद ही कोई फैसला ले, हमारा काम है जनता तक सच्चाई पहुचाना ।।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment