इटौंजा। चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान
इटौंजा:- इटौंजा के महिंगवा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत खजुरी गाँव मे देर रात ओमप्रकाश यादव के घर हुई चोरी । वही पीड़ित किसान ओमप्रकाश ने बताया कि परिवार में बेटी की शादी अगले हफ्ते होनी थी तभी घर मे रखा जेवरात का सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गये । वही सूचना मिलते ही स्थानीय चौकी प्रभारी महिंगवा सचिन कुमार ने पीड़ित से तहरीर लेकर कर रहे है जाँच ।
जबकि इससे पहले भी महज 04 दिन पहले पीड़ित के घर के पास राजेंद्र यादव के घर पर भी चोरी हुई थी उसमें भी अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही हो सकी ।
क्षेत्र में निरंतर हो रही चोरियों से गाँव मे दहशत का माहौल बना हुआ है ।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment