उफ... पीकर चढ़ती नहीं! बक्शी का तालाब में बेची जा रही मिलावटी शराब, टॉप कंपनियों की बोतलों में भरा जा रहा है पानी

लखनऊ/बीकेटीशराब पीने वालों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। उपभोक्ता शराब की दुकानों पर सेल्समैन द्वारा प्रिंट से रेट से अधिक वसूली की मनमानी से परेशान थे। अब एक नई तरह की परेशानी सामने आ गई है। सरकारी दुकानों पर मिलावटी शराब बेची जा रही है। ब्रांडेड शराब की बोतलों के ढक्कन खोलकर कुछ शराब निकाल ली जा रही है और पानी डाल दिया जा रहा है। इसके बाद बोतल का ढक्कन लगा सील कर बेची जा रही है। यह शराब पीने पर चढ़ नहीं रही है। सेल्समैन द्वारा पानी मिलाकर शराब बेचने के मामले को आबकारी विभाग संज्ञान में नही ले रहा है। मिलावटी और नकली शराब कारोबार करने वालों का राजधानी में रैकेट है, जो मिथाइल अल्कोहल, स्प्रिट व अन्य केमिकल और रंग की मदद से नकली शराब तैयार करता है। पैकिंग कर ठेका संचालकों के माध्यम से उसे खपाता है। शराब ठेके पर बिकने वाली देशी, विदेशी शराब की शुद्धता पर विश्वास कर लोग इसका सेवन करते हैं। बता दें कि, बक्शी का तालाब में समय-समय पर शराब में मिलावट किए जाने का मामला सामने आते रहता है। आबकारी विभाग की मदद से दुकानों में शराब की बोतलों में पानी मिलाकर बेचने की अनेकों घटनाएं सामने आ चुकी है। शराब में की गई मिलावट से शराब पीने वालों को नुकसान हो रहा है जबकि इस अवैध कारोबार के माध्यम से लाखों रुपए का घोटाला भी किया जाता है।

एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments