एस.एस.पब्लिक स्कूल में मनाया गया विदाई एवं सदभावना समारोह


लखनऊ /बी.के.टी।हेमी स्थित एस.एस.पब्लिक स्कूल मे कक्षा 10 के छात्रों  को सदभावना समारोह एवम कक्षा 12  के विद्यार्थियों के विदाई का आयोजन किया गया।  जिसका  उदघाटन  विद्यालय के चेयरमैन सर माननीय श्री प्रवीण सिंह चौहान के करकमलों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे  दीप प्रज्वलन करके किया गया इस कार्यक्रम में कक्षा 9 तथा 11 के छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इस समरोह में निशी सिंह को मिस फेयरवेल 2024 तथा दीपांशु सिंह को मिस्टर फेयरवेल 2024 चुना गया  तथा कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को उपाधियो से विभूषित किया गया एवं कक्षा  10 के छात्र छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया ,कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मती चंद्र कांति शर्मा द्वारा बच्चो को परीक्षा में सफल होने तथा जीवन में आगे बढ़ने का शुभआशीर्वाद दिया एवं कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के चेयरमैन श्री प्रवीण सिंह चौहान ने सभी छात्र छात्राओं को समय प्रबंधन कर लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया ।।

एडिटर - आदर्श शुक्ला
9454850936

Comments