बीकेटी मे रात 10 बजे बाद भी शराब 'बैकडोर सेल'

शराब माफिया उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, हाइवे से सटी दुकानों पर वसूले जा रहे मनमाने रेट


लखनऊ । राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब में हाइवे के आसपास गोदाम खोल कर धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। सूत्रों के मुताबिक आबकारी विभाग के अधिकारियों की अनदेखी और उनकी लापरवाही के कारण शराब ठेकेदार हाइवे पर अपने ठेके के 'गोदाम की दुकान' खोल कर धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं। शहर के रोड-24 से इटौंजा तक  गोदाम खुले हुए हैं। इन दुकानों, गोदामों और अवैध ब्रांच पर देशी और अंग्रेजी शराब के साथ ही बीयर की भी बेचे जा रहे हैं।इसके साथ ही मनमाने रेट वसूला जा रहा है।
रात 10 बजे बाद भी शराब 'बैकडोर सेल'

बता दें कि हाइवे पर खुली दुकानों पर रात 10 बजे बाद भी शराब 'बैकडोर सेल्स' होती है। यानी की निर्धारित समय के बाद दरवाजे के पीछे शराब मनमाने रेट पर बेची जा रही है। लोगों ने कई बार जिला आबकारी अधिकारी  को शिकायत भी की। लेकिन कुछ दिन यो बंद रहा मगर इसे फिर चालू कर दिया गया। आबकारी पॉलिसी के अनुसार एक दुकान पर दो सेल्समैन लगा सकते हैं, लेकिन दुकान में दो सेल्समैन का नाम देकर दुकान और गोदाम से बिक्री के लिए चार सेल्समैन लगा रखे हैं।

दुकान पर रेट लिस्ट नहीं, मनमर्जी दाम

गौरतलब है कि आबकारी विभाग के नियमानुसार शराब की दुकान पर रेट लिस्ट लगी होनी चाहिए। लेकिन ज्यादातर दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं लगी है। इससे ठेकेदार और सेल्समैन देशी, अंग्रेजी और बीयर के ज्यादा दाम वसूल रहे हैं। ज्यादा रेट वसूलने की शिकायत के बावजूद आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। शहर में हाइवे पर खोली गई दुकानों के पास शराब पीने की भी सुविधा खुलेआम दी जा रही है। वहीं इटौंजा रोड हाइवे पर दुकान के पास वाली दुकान किराए पर लेकर ठेकेदार शारब पीने की सुविधा देते हैं, ताकि उनकी दुकान से शराब की ज्यादा बिक्री हो।

Comments