थाना प्रभारी इटौंजा रविंद्र कुमार ने व्यापारियों के साथ की बैठक, मांगे सुझाव
लखनऊ। इटौंजा में शुक्रवार को थाने में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक मीटिग का आयोजन किया गया। जिसमें इटौंजा नगर पंचायत के दर्जनों व्यापारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान पुलिस ने व्यापारियों से बैंक संबंधी लेनदेन के दौरान सावधानी बरतते हुए मोटी रकम को जमा कराने के लिए पुलिस को जानकारी देने का सुझाव दिया, जिसके चलते पुलिस सुरक्षा में व्यापारी की रकम बैंक में सुरक्षित जमा हो सके। वहीं व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान पर सीसी कैमरे लगाए जाने तथा किसी भी संदिग्ध की तत्काल पुलिस को सूचना दी जाने के लिए अपील की। बैठक के दौरान व्यापारियों ने भी इटौंजा में अतिक्रमण सहित कई समस्याओं को रखकर थाना प्रभारी निरीक्षक से उनके निराकरण की मांग की। इस दौरान एसएसआई ओमप्रकाश तिवारी व माहिगवा चौकी प्रभारी सर्वेश शुक्ला , इटौंजा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
एडिटर -आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment