किसान मोर्चा के बैनर तले हजारो किसानों ने तीन शुत्री कानून को वापस लेने के लिए बिगुल फूँका
संतोष कुमार की रिपोर्ट
शाहजहांपुर
आज दिनांक 29/09/2921/ को शाहजहांपुर के जिला तिलहर चीनी मिल मैंदान मे किसान मोर्चा के बैनर तले हजारो किसान भाइयों और बहनों ने एकत्रित होकर तीन शुत्री कानून को वापस लेने के लिए बिगुल फूँका। जिसमे भाकियू श्रमिक जनशक्ती के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव जी राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिपाल बिलारी जी' तेजिंदर बिरक जी,आतम जीत जी'उमाशंकर यादव जी' शशी शर्मा जी' सुरेद्र सिंह जी' जिला अध्यक्ष सितापुर अमर सिंह जी' सरदार हरीश हूण जी पुष्पराज सिंह जी तिलहर से'
राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी सिंह जी,पवन भाई जी, मोहम्मद कलीम जी सहित दसो हजार किसान मजदुर एकत्रित होकर किसानों की आवाज बुलंद की ।
एडिटर- आदर्श शुक्ला
9454850936
Comments
Post a Comment